
शादगी पूर्वक मनाया इटावा में अमर शहीद रानी आवंती वाई का बलिदान दिवस
विशाल समाचार संवाददाता यूपी
इटावा: इटावा के ग्वालियर रोड धुमनपुरा स्थित अमर शहीद वीरांगना रानी आवंती बाई लोधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोधी सेना संगठन के नेतृत्व में बलिदान दिवस मनाया गया। उस समय लोधी गीतम भईया जिला अध्यक्ष लोधी सेना इटावा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत ,डॉक्टर डॉक्टर शिव प्रताप राजपूत राजेश राजपूत सत्येंद्र राजपूत जगदीश लोधी बृजेश लोधी शिशुपाल लोधी कैलाश लोधी मीना सिंह लोधी लोधी अमित राजपूत रामप्रताप राजपूत राकेश राजपूत प्रधान जी हरिओम राजपूत विनोद राजपूत रजनीश राजपूत विपिन राजपूत प्रदीप राजपूत एडवोकेट पवन राजपूत एडवोकेट आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।