इटावा

सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की मासिक बैठक विकास भवन प्रेरणा सभागार इटावा में  आयोजित किया गया 

सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की मासिक बैठक विकास भवन प्रेरणा सभागार इटावा में  आयोजित किया गया 

 

इटावा विशाल समाचार संवाददाता

 

– सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की मासिक बैठक जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को फैमिली आई०डी० बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को फैमिली आई०डी० की रैंकिंग खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी राशन कोटेदारों को कम से कम दस फैमिली आई०डी० बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मत्स्य विभाग को विभागीय कार्य में शिथिलता या रुचि न लेने हेतु नाराजगी व्यक्त की, जिसपर उन्होंने हिमांशु इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग तीन दिन तक नुमाइश पंडाल में प्रदर्शिनी लगाकर अपनी विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए, साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्टॉल पर सभी पात्र लाभार्थियों की समस्याओं को सुना जाए एवं तुरंत निस्तारण किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदर्शिनी का आरंभ 25 मार्च से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में पूर्व में किए गए सभी कार्यों का भी प्रदर्शन किया जाए। बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभागों द्वारा पीपीटी अवश्य बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी हेतु पैंपलेट बनवाए एवं लाभार्थियों को दिए जाए, जिससे सभी लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल लगाकर संबंधित डॉ एवं नर्सेस को उपस्थित रहना अनिवार्य है। उन्होंने दिव्यांगजन अधिकारी को दिव्यांगो को दिव्यांग प्रमाण पत्र दिए जाने हेतु निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों व कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देशित किया कि सभी कार्य व परियोजनाएं समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में कार्य योजना बनाकर ही उपस्थित हों।

उन्होंने विकास कार्याे की समीक्षा बैठक में पशुधन विभाग की समीक्षा में अण्डा उत्पादन, निराश्रित गौवंश का भरण पोषण, आदि पर प्रगति का निर्देश दिया। उन्होंने सभी राजकीय विद्यालयों में सभी जरूरी निर्माण कार्य को समय से करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास उद्यमिता, श्रम एवं सेवायोजन, श्रमिक योजना, ग्रामीण अभियंत्रण ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नलकूप, सिंचाई, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण आदि विभागों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लक्षित समय में परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से पूर्ण कराने का निर्देश दिय।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एस पी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, एस पी क्राइम सुबोध गौतम, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button