
बीएनसीए के लॅण्डस्केप आर्किटेक्चर विभाग की ओर से ‘टेकफेस्ट’ महोत्सव का आयोजन
पुणे: महर्षी कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था के डॉ.भानूबेन नानावटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर फॉर वूमेन (बीएनसीए) लँडस्केप विभाग की ओर से (भूदृश्यरचनाशास्त्र वास्तूकला) इस क्षेत्र के तंत्रविषयक जानकरी देनेवाले ‘टेक फेस्ट’ इस तीसरे महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव में इस क्षेत्र के लिए जरुरी व्यावसायिक स्टॉल्स का उद्घाटन प्रसिद्ध लॅण्डस्केप डिझायनर डॉ. महेश नामपूरकर इन्होने किया. इस फेस्टिवल में इकोग्रीन लँडस्केप टेक्नोलॉजी इंडिया प्रा. लि. और आर्किटेक्टस् इंजिनिअर्स अँड सर्व्हेअर्स असोसिएशन ने (एसा) ज्ञानात्मक इन्वेस्टर के रूप में सहभाग लिया. इस महोत्सव की रूपरेषा बीएनसीए के लॅण्डस्केप विभागप्रमुख डॉ.स्वाती सहस्रबुद्धे ने तैयार की थी. स्टॉल्स के उद्घाटन समारंभ में बीएनसीए के प्राचार्य डॉ.अनुराग कश्यप, उपप्राचार्य डॉ. शार्वेय धोंगडे, ‘एसा’के अध्यक्ष प्रा.महेश बांगड, इंडियन सोसायटी ऑफ लायटिंग इंजिनियर्स की ओर से (आयएसएलई) हर्षा जोशी, पराग शिरोळे, वृक्ष लॅण्डस्केप संस्था के संजय वायचळ, विद्युत रोषणाई विक्रेते मुफद्दल, और बीएनसीए के डॉ. शुभदा कमलापुरकर, प्रा. अनुपमा बापट एवं प्रा. मुक्ता गोखले कुलकर्णी यह सभी मान्यवर उपस्थित थे.
टेक फेस्ट की स्टॉल प्रदर्शन में आऊटडोअर लायटिंग, बगीचे के लिए लगने वाला साहित्य, ग्रीन वॉल्स, विभिन्न कलात्मक पत्थर , शिल्प, कुंड, जलसंधारण का उपकरण, ऑर्किड नर्सरी से विभिन्न प्रकार की पुष्प वनस्पती, साथ ही में तैरने के लिए तलाव एवं फुहारा इस लिए लगने वाला साहित्य इन सभी का समावेश है. ‘टेक फेस्ट’ में मृदारण्य संस्था की ओर से मिटटी और निम्बू की इस्तेमाल से होने वाला कंस्ट्रक्शन, साथ में कार्यक्षम जलसंधारण, पानी का विभिन्न आकृतीबंध और खाली जगह में लगनेवाला फर्निचर इन विषयोंपर कार्यशालाओ का आयोजन किया गया था.