
सीतामढ़ी के पुराने एक्सचेंज रोड पर एक मकान में नकली मेहंदी केमिकल मिलाकर बनाई जा रही थी लाखों की मेहंदी जब्त
रिपोर्ट कुणाल किशोर सीतामढ़ी
सीतामढ़ी : शहर के पुराने एक्सचेंज रोड एक मकान में अवैध रूप से एक कंपनी के नाम पर नकली मेहंदी बनाने की सूचना मिली। इसके बाद कंपनी की टीम ने एसडीपीओ सदर को इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ के आदेश पर नगर थाना पुलिस कंपनी की टीम के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी की। जिसमें बड़ी मात्रा में मेंहदी बनाने का सामान, केमिकल, रिफिल पैक, लोगो, स्टीकर आदि बरामद किया गया। साथ ही लाखों रुपये का तैयार सामान भी बरामद किया गया। इधर, छापेमारी की भनक लगते ही संचालक भाग खड़ा हुआ।
पुलिस व कंपनी की टीम ने वहां काम करने वाले कर्मियों से पूछताछ की। जिसमें बताया गया कि मेंहदी तैयार कर उसे कोन में भरा जाता है। इसके बाद उसपर स्टीकर लगाकर डब्बे में पैक कर शहर के बाहरी इलाके व खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री के लिए भेजा जाता है। कंपनी के अधिकारी डीडी सिंह ने बताया कि हमें फोन पर डिस्ट्रीब्यूटर से जानकारी मिली थी कि बाजार में कंपनी के नाम से नकली मेंहदी बिक रहा है।
जिसके बाद हमलोगों ने छानबीन की। मामला सही पाया गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। उक्त मेंहदी से हाथों में जलन, खुजली आदि की समस्या होती है। जिससे कंपनी का नाम खराब होता है। लोग कंपनी के नाम पर गलत समान खरीद बैठते है।
कंपनी के अधिकारी के बयान पर दुकान संचालक नंद किशोर पर एफआईआर दर्ज की गयी है। छापेमारी में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार के साथ पुलिस बल व कंपनी के अधिकारी व कर्मी शामिल थे। नगर थानेदार विनय प्रताप सिंह ने बताया की कंपनी के टीम के साथ वरीय अधिकारी के आदेश पर छापेमारी की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
काल्पनिक पिक्चर है AI से लिया गया है