
डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती नेहरू युवा केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार जनपद औरैया में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित मनाई गई
औरैया ( वि०स०) नेहरू युवा केंद्र ने बाबा साहब की जयंती को धूमधाम से मनाया नेहरू युवा केंद्र युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार जनपद औरैया के तत्वाधान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाया गया औरैया जनपद के विकासखंड औरैया की ग्राम पंचायत भरसेन में भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर आरती पूजा कर पुष्प अर्पित किए गए तथा इस अवसर बच्चों को पुस्तक और मिष्ठान भी वितरण किया गया अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान अनिल पाल ने कहा की बाबा साहब का मिशन था शिक्षित वनो संगठित बनो और संघर्ष करो और अपने अधिकारों को पहचान कर सक्षम बनो शिक्षा पर जोर देते हुए कहा शिक्षा ही विकास की कुंजी है शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है इसलिए सभी अपने बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाएं सभी समाज की उन्नत हो सकती है कार्यक्रम के आयोजक नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक अनवर वारसी ने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर हम सभी अपना विकास कर सकते हैं उन्होंने देशको नई दिशा दी है संविधान का निर्माण कर उन्होंने समता ममता और बंधुत्व का माहौल पैदा किया सबको समानता का अधिकार मिला जिससे देश और समाज का विकास हुआ बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में पढ़ाई पढ़कर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 मध्य प्रदेश के मऊ में हुआ था वह वकील के साथ-साथ अर्थशास्त्री थे देश और समाज का उत्थान करते हुवे उनका 6 दिसंबर 1956 को देहांत हो गया था इस अवसर पर योगाचार्य अजय राज कोऑर्डिनेटर भारतीय शिक्षा बोर्ड ने कहा देश में समानता का अधिकार दिलाने के लिए संविधानकी रचना की उनकी पत्नी रमाबाई ने भी उनके कदम से कदम मिलकर साथ देकर शिक्षा उत्थान में कार्य किए देश को आजाद होने के बाद नवीनतम संविधान बनाई जाने की समस्या थी इसके लिए कमेटी का गठन हुआ जिसमें बाबा साहब को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया उनके निर्देशन पर 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में विश्व का माना हुआ संविधान बना जिसे सीनेट पर पास किया गया आज इसी संविधान के कारण सभी लोग अपने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए स्वतंत्र भारत में सांस लेने का मौका मिला इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामचरण रतन गुरचरण रामकुमार विनोद कुमार डॉक्टर जयप्रकाश सुनील मानसिंह शिव सिंह सर्वेश आदर्श कुमार शिवम बाथम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे