मुख्यमंत्री ने कोविड अनुकंपा योजना के नियुक्ति पत्र प्रदान किये
रीवा (वि.स.प्रतिनिधी):
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना से रीवा जिले के 8 हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी हमारे परिवार के अंग हैं। कोरोना संकट में अपनों के खोने का जो दर्द है उसे हम सब अपने ह्मदय में महसूस कर रहे हैं। अपनों को खोने वाले परिवारों के साथ सरकार सदैव खड़ी है। जो चले गये उनके द्वारा छोड़ी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिये परिवार को हर संभव सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा डॉ. इलैयाराजा टी ने लाभान्वित आठ हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जी की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में दीपक सिंह, कार्तिकेय उरमलिया, अक्षत मिश्रा, दीपांशु मिश्रा, श्रीमती रश्मि तिवारी, शिवम सिंह, धर्मराज जायसवाल तथा श्रीमती ममता सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। लाभान्वित हितग्राहियों में 5 स्कूल शिक्षा विभाग तथा जल संसाधन, उच्च शिक्षा एवं लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी शामिल थे। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।