okyo Olympics 2020 Live Updates: ओलंपिक खेलों का नौवां दिन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. आज पीवी सिंधु और पूजा रानी मेडल पक्का करने के लिए मैदान में उतरेंगी.
31/07/2021 09:02:30
हॉकी- पेनल्टी कॉर्नर चूक रही है भारतीय टीम
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के शुरुआती पांच मिनट में ही दो पेनल्टी कॉर्नर मिल चुके हैं. लेकिन भारत इन्हें गोल में नहीं बदल पाया है. पिछले 16 पेनल्टी कॉर्नर पर भारत एक भी गोल हासिल नहीं कर पाया है. आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने 14 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए थे.
31/07/2021 08:50:08
हॉकी- अटैक कर रही है भारतीय टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्वार्टर में अटैक के साथ शुरुआत की है. दूसरे मिनट में ही भारत पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब रहा. भारत जितने बड़े गोल अंतर से इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होगा उतनी ही उसकी आगे की राह आसान हो जाएगी.
31/07/2021 08:41:57
हॉकी- भारतीय महिला टीम मैदान में
हॉकी में भारतीय महिला टीम मैदान में है. भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ है. भारत ने कल आयरलैंड को मात देकर अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आज का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
31/07/2021 08:34:58
डिस्कस थ्रो- सीमा पूनिया बाहर हुईं
डिस्कस थ्रो में भारत की सीमा पूनिया की चुनौती समाप्त हो गई है. सीमा पूनिया फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. क्वालीफिकेशन राउंड में सीमा पूनिया 16वें पायदान पर रहीं और उनका टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया.
31/07/2021 08:11:04
डिस्कस थ्रो- कमलप्रीत कौर ने रचा इतिहास
डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है. अपने तीसरे प्रयास में कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर स्कोर किया. कमलप्रीत कौर भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. कमलप्रीत कौर ने फाइनल में जगह बना ली है. इतना ही नहीं कमलप्रीत कौर अब मेडल की तगड़ी दावेदार बनकर उभरी हैं.
31/07/2021 07:57:12
डिस्कस थ्रो- कमलप्रीत कौर ने किया कमाल
डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने कमाल कर दिया है. ग्रुप बी में कमलप्रीत कौर ने अपने दूसरे प्रयास 63.97 मीटर का स्कोर हासिल किया है. पहले प्रयास में कमलप्रीत कौर 60.25 मीटर का स्कोर हासिल करने में कामयाब रही थी. दोनों ग्रुप में कमलप्रीत कौर अब दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. कमलप्रीत कौर का फाइनल में जगह बनाना तय है. कमलप्रीत कौर अपना बेस्ट प्रदर्शन करती हैं तो उनका मेडल जीतना पक्का है.
31/07/2021 07:44:47
बॉक्सिंग- अमित पंघाल की चुनौती समाप्त
बॉक्सिंग में भारत को निराशा मिली है. अमित पंघाल राउंड ऑफ 16 की रेस से बाहर हो गए हैं. अमित पंघाल ने पहला राउंड जीत लिया था, लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में वो पिछड़ गए. अमित पंघाल से भारत को मेडल की बहुत ज्यादा उम्मीद थी. अमित पंघाल का टोक्यो ओलंपिक में सफर समाप्त हो गया है.
31/07/2021 07:40:07
बॉक्सिंग- पिछड़ रहे हैं अमित पंघाल
कोलंबिया के बॉक्सर से अमित पंघाल को कड़ी चुनौती मिल रही है. अमित पंघाल दूसरे राउंड में पिछड़ गए हैं. अमित पंघाल को तीसरा राउंड हर हाल में जीतना होगा.
31/07/2021 07:37:23
बॉक्सिंग- अमित पंघाल की शानदार शुरुआत
52 किलोग्राम कैटेगरी में अमित पंघाल ने शानदार शुरुआत की है. अमित पंघाल ने पहला राउंड अपने नाम कर लिया है. अमित पंघाल बॉक्सिंग में भारत के लिए एक और मेडल की बड़ी उम्मीद हैं.
31/07/2021 07:35:37
तीरंदाजी- भारत की चुनौती समाप्त
तीरंदाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. अतानु दास ने राउंड ऑफ 16 का मुकाबला गंवा दिया है. अतानु दास और जापान के खिलाड़ी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिरी सेट में अतानु दास से चूक हुई और उन्होंने मैच गंवा दिया. अतानु दास के अलावा भारत के बाकी सभी तीनों तीरंदाज पहले ही बाहर हो चुकी थे.
31/07/2021 07:29:46
तीरंदाजी- अतानु दास ने तीसरे सेट में की वापसी
तीरंदाजी में अतानु दास भारत की उम्मीद बने हुए हैं. अतानु दास ने तीसरा सेट जीत लिया है. अतानु जापान के खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.
31/07/2021 07:26:05
तीरंदाजी- अतानु दास ने गंवाया पहला सेट
अतानु दास के लिए शुरुआत खराब रही है. अतानु दास ने पहला सेट गंवा दिया है. मुकाबले में बने रहने के लिए अतानु दास को जल्द ही वापसी करनी होगी.
31/07/2021 07:22:34
तीरंदाजी- अतानु दास राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में
तीरंदाजी में भारत के लिए मेडल की आखिरी उम्मीद अतानु दास मैदान में हैं. अतानु दास की टक्कर जापान के खिलाड़ी से है. अतानु दास क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में हैं.
31/07/2021 07:16:01
बॉक्सिंग- अमित पंघाल पेश करेंगे चुनौती
भारत के अमित पंघाल आज मैदान में उतरेंगे. राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने के लिए अमित पंघाल को कोलंबिया के बॉक्सर को मात देनी होगी. अमित पंघाल पर सारे देश की नज़रें हैं. अमित पंघाल को गोल्ड के दावेदारों में से एक माना जा रहा है.
31/07/2021 07:09:38
डिस्कस थ्रो- ग्रुप बी के मुकाबले शुरू
डिस्कस थ्रो में ग्रुप बी के मुकाबले शुरू हो गए हैं. ग्रुप बी में भारत की कमलप्रीत कौर हिस्सा ले रही हैं. ग्रुप ए से कोई भी खिलाड़ी 64 मीटर का टारगेट हासिल नहीं कर पाया था. ग्रुप बी के बाद फाइनल में जगह बनाने वाले 12 खिलाड़ियों के नाम सामने आएंगे.
31/07/2021 06:53:12
डिस्कस थ्रो- सीमा पूनिया को करना होगा इंतजार
पहले ग्रुप के सभी खिलाड़ियों ने अपने तीनों प्रयास पूरे कर लिए हैं. पहले ग्रुप में सीमा पूनिया छठा स्थान हासिल करने में कामयाब रही हैं. फाइनल में 12 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. सीमा पूनिया फिलहाल छठे स्थान पर हैं. अब ग्रुप बी के खिलाड़ी अपने प्रयास पूरे करने मैदान में उतरेंगे. ग्रुप बी के बाद फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों का नाम सामने आएगा.
31/07/2021 06:47:21
डिस्कस थ्रो- फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं सीमा पूनिया
सीमा पूनिया के फाइनल में पहुंचने की संभावना बनी हुई है. फाइनल में पहुंचने के लिए 64 मीटर स्कोर हासिल करना होता है. अगर ये स्कोर हासिल नहीं होता है तो बेस्ट 12 खिलाड़ियों को अगले दौर में जगह मिलती है.
31/07/2021 06:35:40
डिस्कस थ्रो- सीमा पूनिया छठे स्थान पर
सीमा पूनिया ने तीसरा प्रयास भी पूरा कर लिया है. तीसरे प्रयास में सीमा पूनिया का स्कोर 58.93 मीटर रहा. सीमा पूनिया फिलहाल छठे स्थान पर बनी हुई हैं. उम्मीद है कि अपने दूसरे प्रयास के लिए जरिए सीमा पूनिया क्वालीफाई कर पाएंगी.
31/07/2021 06:29:21
डिस्कस थ्रो- सीमा पूनिया की चुनौती शुरू
डिस्कस थ्रो में भारत की ओर से सीमा पूनिया चुनौती पेश कर रही हैं. सीमा पूनिया का पहला प्रयास फाउल रहा, जबकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 60 मीटर स्कोर किया. सीमा पूनिया को तीसरा प्रयास मिलेगा. फिलहाल सीमा पूनिया पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं. सीमा पूनिया को क्वालीफाई करने के लिए 64 मीटर स्कोर हासिल करना होगा.
31/07/2021 05:48:00
मुक्केबाजी में ‘महिला पंच’ से भारत को पदक की उम्मीद
मुक्केबाजी के महिला मुकाबले में पूजा रानी भारतीय फैंस की उम्मीद बनकर मैदान में उतरेंगी. उनके सामने चीनी खिलाड़ी ली कियान होंगी. 75 किग्रा महिला प्री-क्वार्टर फाइनल का यह मैच दोपहर 3 बजकर 36 मिनट से शुरू होगा.
31/07/2021 05:45:32
मेडल पर भारतीय ‘पंच’
मुक्केबाजी के मुकाबले में अमित पंघाल भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे. इनके सामने होंगे कोलंबिया के मुक्केबाज युबेर्जेन रिवास. 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वार्टर फाइनल मैच पंघाल से भारत को काफी उम्मीदे हैं. यह मैच सुबह 7 बजकर 30 से शुरू होगा.
31/07/2021 05:44:12
पीवी सिंधू से उम्मीद
बैडमिंटन के महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू भारतीय चुनौती पेश करेंगी. उनके खिलाफ चीनी खिलाड़ी ताइ जू यिंग मैदान में उतरेंगी. यह मैच दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा.
31/07/2021 05:42:37
लंबी कूद में भारत
पुरुष की लंबी कूद प्रतियोगिता के क्वालीफिकेशन राउंड में सिरिशंकर भारतीय चुनौती पेश करेंगे. ग्रुप बी का यह मैच दोपहर 3 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा.
31/07/2021 05:41:38
महिला चक्का फेंक मुकाबला
महिला चक्का फेंक के क्वॉलीफिकेशन राउंड के ग्रुप ए में सीमा पूनिया भारतीय चुनौती पेश करेंगी. यह मैच सुबह 6 बजे से शुरू होगा. वहीं महिला चक्का फेंक क्वॉलीफिकेशन ग्रुप बी में कमलप्रीत कौर भारत की ओर से मैदान में उतरेंगी. यह मुकाबला सुबह 7 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा.
31/07/2021 05:39:22
तीरंदाजी में भारत की उम्मीद
तीरंदाजी में अतनु दास भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे. उनके सामने होंगे जापान के खिलाड़ी ताकाहारू फुरुकावा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगा
बैकग्राउंड के बारे में
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. भारतीय शटलर पीवी सिंधु सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी. सिंधु अगर इस मुकाबले में जीत हासलि करती हैं तो भारत के लिए एक मेडल पक्का हो जाएगा. शुक्रवार को पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई.
वहीं बॉक्सिंग में पूजा रानी मैच में जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेंगी. पूजा रानी के सामने चीनी बॉक्सर ली क्यू होंगी. ली क्यू साल 2016 के रियो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल जीत चुकी हैं.