रीवा संभाग में अब तक लगे 23 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन के टीके
रीवा( मध्य प्रदेश): रीवा संभाग के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान जारी है। संभाग में अब तक 23 लाख 83 हजार 72 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके हैं। संभाग में 23 जुलाई से गर्भवती महिलाओं को भी प्रत्येक शुक्रवार कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं। इस संबंध में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. प्रमोद पाठक ने बताया कि संभाग के सभी जिलों में टीकाकरण के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। ऑनलाइन पंजीयन तथा टीकाकरण केन्द्र में पंजीयन की सुविधा देकर हितग्राहियों का टीकाकरण कराया जा रहा है । अब तक संभाग में रीवा जिले में 9 लाख 9770 व्यक्तियों को टीके लगाये गये हैं। इसी तरह सतना जिले में 7 लाख 31119, सीधी जिले में 3 लाख 48 हजार 947 तथा सिंगरौली जिले में 3 लाख 93 हजार 236 व्यक्तियों को टीके लगाये गये हैं।