हर स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्र में पौधरोपण करायें – कलेक्टर
रीवा (मध्य प्रदेश): कलेक्ट्रेट सभागार में अंकुर कार्यक्रम के तहत किये जा रहे पौधरोपण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि जिले की सभी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में कम से कम 5-5 पौधे रोपित करायें। पौधरोपण की जानकारी वायुदूत एप्प के माध्यम से दर्ज करायें। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। रोपित पौधे की सुरक्षा तथा देखभाल का उचित प्रबंध करें। पौधरोपण के 30 से 37 दिन बाद इसकी पुन: फोटो खिचकर एप्प के माध्यम पोर्टल पर अपलोड कराये। जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में समारोह पूर्वक पौधरोपण कार्यक्रम सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी भी सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा पोषण वाटिका पौधरोपण सुनिश्चित करायें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। वृक्षारोपण शासन की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। हर व्यक्ति की इसमें भागीदारी आवश्यक है। सबके सहयोग से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रयास सफल होंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में 7 हजार तथा शिक्षा विभाग द्वारा 10 हजार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी पूर्ति के लिए मिलकर प्रयास करें। बैठक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक ने अंकुर कार्यक्रम तथा वायुदूत एप्प में पौधरोपण की गतिविधि अपलोड करने के संबंध में जानकारी दी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी केपी तिवारी, जिला परियोजना समन्वयक संजय सक्सेना, बीईओ, बीआरसी, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी, परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।