कांग्रेस की तीखी टिप्पणी: “ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद हुए 8 जवानों की शहादत का बदला कब लेगी मोदी सरकार?
पुणे, (डीएस तोमर)”ऑपरेशन सिंदूर” के जवाब में पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए 8 भारतीय जवानों और नागरिकों की कुर्बानी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने उपरोधात्मक लहजे में कहा कि – “जवानों की विधवाओं के सिंदूर का बदला मोदी सरकार कब और कैसे लेगी?”
गोपालदादा तिवारी ने कहा कि इन 8 शहीद जवानों में से 7 केवल महाराष्ट्र से हैं, और भारतीय सेना की इस शौर्यगाथा को भाजपा द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए हाईजैक किया जाना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में तात्कालिक रूप से “विजयी तिरंगा यात्रा” निकाली, लेकिन क्या उन्हें यह भी स्मरण है कि अधिकतर शहीद महाराष्ट्र से थे? शहीदों के सम्मान में गंभीरता दिखाना जरूरी है।
तिवारी ने आगे कहा कि आने वाले मनपा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा केवल चुनावी राजनीति कर रही है और भारतीय सेना के पराक्रम को राजनीतिक लाभ के लिए प्रयोग कर रही है। यह प्रवृत्ति अत्यंत चिंताजनक और निंदनीय है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने एकमत होकर सरकार को सेना को पूरी छूट देने का समर्थन किया था। सेना ने तत्परता दिखाते हुए पाक अधिकृत क्षेत्र में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, जिसका कांग्रेस समेत पूरे देश ने स्वागत किया।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने कार्रवाई के दौरान किसी पाकिस्तानी नागरिक या सिविल क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया, परंतु पाकिस्तान ने कायरतापूर्ण जवाबी हमला करते हुए ड्रोन व मिसाइलों से पंजाब, राजस्थान जैसे सेक्टरों में भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया। इससे लगभग 14–15 निर्दोष नागरिकों की जान गई और 50–60 घायल हुए। कांग्रेस ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की
गोपालदादा तिवारी ने राज्य सरकार से भी सवाल किया कि महाराष्ट्र के 7 शहीदों के परिवारों को क्या सहायता दी जाएगी? उन्होंने शहीदों के नाम भी सार्वजनिक करते हुए कहा कि राज्य को इन परिवारों की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।
महाराष्ट्र के शहीद जवानों के नाम:
सचिन यादव वनंजे – तमलूर, देगलूर, नांदेड ,मुरली श्रीराम नाईक – कामराज नगर, घाटकोपर, मुंबई, सुरजकुमार यादव – खुटेफळ, अक्कलकुवा, नंदुरबार,सुनील चौधरी – माहुर, नांदेड सुरेशकुमार यादव – खुटेफळ, अक्कलकुवा, नंदुरबार, सुरेश शिंदे – खुटेफळ, अक्कलकुवा, नंदुरबार,सागर पाटील – खुटेफळ, अक्कलकुवा, नंदुरबार, झंटू अली शेख – पश्चिम बंगाल,कांग्रेस ने दो टूक कहा है कि सेना का सम्मान करना और शहादत को राजनीति से दूर रखना हर सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।