पॉलिटेक्निक कालेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन एक जून तक
रीवा (विशाल समाचार). शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज रीवा में प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार 2025-26 के लिए प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों का प्रवेश शुरू हो गया है। पॉलिटेक्नि कालेज में संचालित इलेक्ट्रॉनिक एण्ड कम्युनिकेशन, कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड मेंटीनेंस, सिविल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थी एक जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में च्वाइस फिलिंग 5 जून तक की जा सकती है। इसकी कॉमन मेरिट सूची 6 जून को तैयार होकर उपलब्ध होगी। इसमें शामिल विद्यार्थियों के कालेज में प्रवेश के लिए मूल दस्तावेजों का सत्यापन 10 जून से 15 जून के बीच किया जाएगा। पॉलिटेक्निक कालेज में प्रवेश के संबंध में अन्य जानकारियाँ और निर्देश वेबसाइट डीटीई डॉट एमपी ऑनलाइन डॉट जीओभी डॉट इन पर उपलब्ध है। कार्यालयीन समय में शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज से भी प्रवेश के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है
।