शातिर” की रिलीज टली, अब 13 जून को सिनेमाघरों में होगी दस्तक
पुणे संवाददाता
मराठी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल 100 से ज्यादा फिल्में बनती हैं, यानी हर हफ्ते कम से कम दो मराठी फिल्में रिलीज होती हैं। लेकिन रिलीज शेड्यूल पर कोई नियंत्रण न होने के कारण कई बार एक ही हफ्ते में तीन-चार फिल्में एकसाथ रिलीज हो जाती हैं, जिससे किसी भी फिल्म को प्राइम टाइम नहीं मिल पाता। 23 मई को तो सात मराठी फिल्मों की रिलीज तय थी। इसी अनियंत्रित प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए “शातिर: द बिगिनिंग” के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। अब यह फिल्म 13 जून को महाराष्ट्र भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर ने बढ़ाई उत्सुकता
हाल ही में “शातिर” का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लॉन्च हुआ है, जिसमें अट्टल अपराधियों को चेतावनी देने वाले डायलॉग्स और सस्पेंस थ्रिलर की झलक ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। इससे पहले फिल्म के गाने “पोरी आम्ही मराठी पोरी…” को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
सच्ची घटना पर आधारित
“शातिर: द बिगिनिंग” एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें कॉलेज के छात्रों द्वारा ड्रग्स माफिया और अपराध के खिलाफ छेड़ी गई जंग को दिखाया गया है। फिल्म में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी, ड्रग्स के दुष्परिणाम और पुलिस-प्रशासन के संघर्ष को रियलिस्टिक अंदाज में पेश किया गया है।
डेब्यू डायरेक्टर, दमदार कास्ट
फिल्म का निर्देशन सुनील सुशीला दशरथ वायकर ने किया है, जो इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की निर्माता और मुख्य अभिनेत्री रेश्मा वायकर हैं। प्रमुख भूमिकाओं में योगेश सोमण, रमेश परदेशी, मीर सरोवर, रामेश्वर गीते, गौरव रोकडे, निशांत सिंह और मनोज चौधरी नजर आएंगे। संगीत रोहित नागभिडे ने दिया है, जबकि गीतकार वैभव देशमुख हैं। गीतों को वैशाली सामंत और मुग्धा कऱ्हाडे ने आवाज दी है।
निर्माताओं की अपील
फिल्म की निर्माता रेश्मा वायकर ने कहा, “हमारे गानों और ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के लिए सब तैयार था, लेकिन एक ही दिन में सात मराठी फिल्में रिलीज न हों, इसलिए हमने अपनी तारीख आगे बढ़ाई है। मैं चाहती हूं कि फिल्म निगम कोई ऐसी समिति बनाए, जिससे एक हफ्ते में दो-तीन से ज्यादा फिल्में रिलीज न हों। इससे सभी फिल्मों को दर्शक मिल सकेंगे।”
सामाजिक संदेश
डायरेक्टर सुनील वायकर ने कहा, “यह मेरी पहली फिल्म है। हमने युवाओं में बढ़ती नशाखोरी और अपराध के खिलाफ कॉलेज छात्रों की लड़ाई को दिखाते हुए एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है।”
13 जून को होगी रिलीज
सच्ची घटना पर आधारित, ड्रग्स और अपराध जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाने वाली यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म “शातिर: द बिगिनिंग” अब 13 जून को महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।