पूणेफिल्म जगत

सस्पेंस थ्रिलर ‘शातिर – द बिगिनिंग’ 13 जून को होगी रिलीज

सस्पेंस थ्रिलर ‘शातिर – द बिगिनिंग’ 13 जून को होगी रिलीज

ड्रग्स माफिया के खिलाफ कॉलेज छात्रों की जंग बड़े पर्दे पर

 

पुणे: ‘नडने का जोश और भिड़ने की आदत हम कॉलेज के लड़कों के साथ ही आती है’, या फिर ‘…तो ये वानर सेना तेरे सोने की लंका की राख रंगोली बना देगी’—ऐसा कड़ा संदेश अपराधियों को देने वाली मराठी फिल्म ‘शातिर – द बिगिनिंग’ का ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया है। इस ट्रेलर ने पहले से ही चर्चा में चल रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। सस्पेंस थ्रिलर ‘शातिर – द बिगिनिंग’ आगामी 13 जून को पूरे महाराष्ट्र में रिलीज होने जा रही है। यह जानकारी फिल्म की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इससे पहले, फिल्म के कलाकारों ने श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति की महाआरती की और श्री शंकर महाराज समाधि स्थल पर जाकर आशीर्वाद लिया।

 

‘शातिर – द बिगिनिंग’ आज की युवा पीढ़ी की कहानी है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण श्रियांश आर्ट्स एंड मोशन पिक्चर्स के बैनर तले रेश्मा वायकर ने किया है। इस फिल्म के जरिए सुनील सुशीला दशरथ वायकर ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आज की युवा पीढ़ी ड्रग्स के जाल में फंस रही है, ड्रग्स माफिया और पुलिस के बीच संघर्ष, नशे की लत और बढ़ती अपराध की घटनाएं—इन सबके खिलाफ कॉलेज के छात्रों द्वारा छेड़ी गई जंग दर्शकों को देखने मिलेगी।

 

इस बारे में बात करते हुए निर्देशक सुनील वायकर ने कहा, “शातिर – द बिगिनिंग” मेरा निर्देशन में पहला प्रयास है। समाज में ड्रग्स के कारण बढ़ती नशे की लत और अपराध, और इसके खिलाफ कॉलेज के छात्रों की लड़ाई को दिखाकर हमने एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है। देश पर जैसे बाहरी आतंकवाद का खतरा है, वैसे ही ड्रग्स एक आंतरिक आतंकवाद है, ऐसा कहना गलत नहीं होगा।

 

फिल्म की निर्माता और अभिनेत्री रेश्मा वायकर ने कहा, ‘फिल्म के “पोरी आम्ही मराठी पोरी” गीत को मिल रही प्रतिक्रिया हमारे लिए उत्साहवर्धक है। आज समाज में ड्रग्स आसानी से उपलब्ध हैं, इन्हें लेने वाले युवाओं की संख्या बढ़ रही है। पुणे शहर, जो शिक्षा और संस्कृति का केंद्र है, भी हाल ही में इसी वजह से चर्चा में था। यह कहानी ऐसे ही कॉलेज युवाओं की है, जो इन बुरी प्रवृत्तियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। एक्शन से भरपूर नायिका का किरदार निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा।’

 

‘शातिर – द बिगिनिंग’ में अभिनेत्री रेश्मा वायकर मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ वरिष्ठ अभिनेता योगेश सोमण, रमेश परदेशी, अनिल नगरकर, मीर सरोवर, रामेश्वर गीते, रमा नाडगौडा, निशांत सिंह, वेद भालशंकर, अभिमन्यु वायकर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत रोहित नागभिडे ने दिया है, गीतकार वैभव देशमुख हैं। फिल्म के गीतों को वैशाली सामंत, मुग्धा करहाडे और शाल्मली खोलगड़े ने अपनी आवाज दी है।

 

सच्ची घटना पर आधारित, युवाओं में ड्रग्स और नशे की समस्या जैसे संवेदनशील विषय को उठाने वाली सस्पेंस थ्रिलर ‘शातिर – द बिगिनिंग’ 13 जून को पूरे महाराष्ट्र में रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button