छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लिये अब आवेदन 10 अगस्त तक
रीवा( MP): अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक एवं डिप्टी कलेक्टर एके सिंह ने बताया कि एमपीटास के पीएमएस मॉङ्यूल अन्तर्गत वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 31 जुलाई तक के लिये पोर्टल खोला गया था। अब इसे 10 अगस्त तक खोला जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिन छात्रों के बैंक खाते एनपीसीआई एक्टिव न होने के कारण छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता का भुगतान लंबित हैं उन छात्रों के बैंक खाते संस्था प्रमुख छात्रों के आधार नंबर बैंक खाते से लिंक कराकर छात्रों की छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता का भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि इसी प्रकार वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के नवीनीकृत छात्रों के आवेदनों का नोडल संस्थाओं द्वारा सत्यापन किया जाना है। यदि किसी भी छात्र का सत्यापन न होने के कारण फार्म भरने से वंचित रहते हैं तो उसका संपूर्ण दायित्व नोडल प्रमुख का होगा। यदि कोई तकनीकी समस्या है तो विभागीय हेल्प डेस्क के ईमेल आईडी एचईएलपीडीईएसके डॉट टीआरआईबीएएल एट द रेट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन अथवा स्कॉलरशिप डॉट सीटीडी एट द रेट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन पर निर्धारित प्रपत्र में 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।