
जिला समन्वय समिति की बैठक में डीडीसी ने दिए सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश।
सीतामढ़ी कुणाल किशोर संवाददाता
सीतामढ़ी में आज डीडीसी श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, पुल एवं पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग, बुडको, ब्रेडा, राष्ट्रीय उच्च पथ, पर्यटन एवं ई-किसान भवन सहित अन्य तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डीडीसी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं की प्रगति में आ रही बाधाओं को चिन्हित कर शीघ्र निष्पादन हेतु समन्वय स्थापित करें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिले में 767 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण किया जाना है जिसके विरुद्ध अभी तक 128 का ही भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकी है। शेष की भूमि की उपलब्धता हेतु डीडीसी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए है। साथी पशु चिकित्सालय के लिए भी भूमि उपलब्धता के निर्देश दिए गए। बिहार राज्य फसल सहायता योजना का उत्तर का सत्यापन करने का निर्देश सभी वीडियो को दिया गया सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन कार्ड में तेजी लाएं। कन्या उत्थान योजना से संबंधित डीसी विपत्र भेजने का निर्देश सभी वीडियो को दिए गए साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया बैठक में डीडीसी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के लाभुकों का सत्यापन हर हाल तक 28 जून तक कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया।
बैठक में जिले में चल रहे 20503 ग्राम संगठनो में महिला संवाद कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त आकांक्षी आवेदनों का निष्पादन हेतु समीक्षा किया गया समीक्षा के क्रम में संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि अपना लॉगिन आईडी खोलकर संबंधित मामलों का निष्पादन शीघ्र करना सुनिश्चित करें वही अंबेडकर समग्र सेवा योजना शिविर में प्राप्त आवेदनो की समीक्षा की गई एवं आवेदनों के निष्पादन हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।