इटावाहादसा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का लिया गया संज्ञान, थाना बकेवर क्षेत्र की घटना

इटावा पुलिस ने जबरन केश काटने व अभद्रता करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का लिया गया संज्ञान, थाना बकेवर क्षेत्र की घटना

 

इटावा, विशाल समाचार संवाददाता

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के पश्चात इटावा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जबरन केश काटने, मारपीट करने, बंधक बनाने और अभद्र व्यवहार करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल इटावा द्वारा नियमित निगरानी की जा रही थी। इसी क्रम में एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति के केश उसकी इच्छा के विरुद्ध काटे जा रहे थे। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी द्वारा तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

 

जांच में यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 21 जून 2025 को थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दादरपुर में एक सामूहिक भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इसमें कथावाचक मुकुट मणि पुत्र राम प्रकाश, निवासी ग्राम जवाहरपुर, थाना सिविल लाइन, इटावा, और आचार्य संत सिंह पुत्र राम आधार, निवासी गुड़ा शेरपुर, थाना मूसानगर, जनपद कानपुर देहात द्वारा कथा वाचन किया जा रहा था।

कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताई कि कथावाचक ने स्वयं को ब्राह्मण बताया था जबकि वे अन्य जाति के हैं। इस बात को लेकर कथावाचकों के साथ अभद्रता की गई तथा उनके जबरन केश काट दिए गए।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना बकेवर में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:

1. आशीष तिवारी पुत्र राजीव कुमार तिवारी, निवासी ग्राम दादरपुर, थाना बकेवर, उम्र 21 वर्ष

2. उत्तम अवस्थी पुत्र प्रदीप अवस्थी, निवासी ग्राम दादरपुर, थाना बकेवर, उम्र 19 वर्ष

3. प्रथम दुबे उर्फ मनु दुबे पुत्र सयश कुमार दुबे, निवासी ग्राम दादरपुर, थाना बकेवर, उम्र 24 वर्ष

4. निक्की अवस्थी पुत्र बृजेश अवस्थी, निवासी ग्राम दादरपुर, थाना बकेवर, उम्र 30 वर्ष (केश काटने वाला)

पुलिस टीम का नेतृत्व निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button