विशाल समाचार चैनल ने संवाददाता विकेश कुमार पुर्वे को संस्थान से मुक्त किया
पुणे : विशाल समाचार पत्र न्यूज़ चैनल, पुणे द्वारा जारी आदेशानुसार, संवाददाता श्री विकेश कुमार पुर्वे, जो कि बिहार के सीतामढ़ी जिले में कार्यरत थे, को तत्काल प्रभाव से संस्थान से मुक्त कर दिया गया है।
संस्थान की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, श्री पुर्वे को बीते एक वर्ष से कई बार संपादकीय नीति, प्रसारण अनुशासन एवं संस्थागत नियमों की जानकारी दी जाती रही। उन्हें मौखिक और लिखित रूप से इस बात से अवगत कराया गया कि समाचार संकलन, प्रस्तुति और प्रसारण संस्था के निर्धारित दायरे एवं नियमों के अंतर्गत ही किया जाना चाहिए। किंतु इसके बावजूद उनके द्वारा लगातार संस्था के निर्देशों की अवहेलना की जाती रही।
विशेष रूप से यह पाया गया कि श्री विकेश कुमार ने अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व यूट्यूब पर समाचार संबंधी वीडियो प्रकाशित किए, जो कि विशाल समाचार चैनल की नीति के प्रतिकूल हैं। इस आचरण को संस्थान ने संगठनात्मक अनुशासन के विरुद्ध और पद की मर्यादा के प्रतिकूल माना।
संस्थान द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार:
श्री विकेश कुमार पुर्वे की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त की गई है।
उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे संस्थान से प्राप्त प्रेस आईडी कार्ड, नियुक्ति पत्र एवं अन्य संस्थागत सामग्री शीघ्रताशीघ्र पुणे मुख्यालय में जमा करें।
यह भी स्पष्ट किया गया है कि अब उनका संस्था से कोई संबंध नहीं रहेगा और उनके किसी भी वक्तव्य, प्रसारण या गतिविधि के लिए विशाल समाचार चैनल उत्तरदायी नहीं होगा।
संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल वही संवाददाता अधिकृत माने जाएंगे जो केवल “विशाल समाचार चैनल” के लिए काम करेंगे। व्यक्तिगत यूट्यूब चैनलों या फेसबुक पेजों पर स्वतंत्र समाचार प्रकाशित करना संस्था की नीति का उल्लंघन माना जाएगा और ऐसे मामलों में नियुक्ति स्वतः समाप्त मानी जाएगी।
संस्थान ने सभी संबद्ध संवाददाताओं से अनुरोध किया है कि वे इस निर्देश का पालन करें, अन्यथा आवश्यकतानुसार अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।