पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी संपन्न
रीवा (MP) :गोवर्धनम फाउंडेशन व कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल रीवा के संयुक्त तत्वाधान में कायाकल्प योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण विचार गोष्ठी का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी रहे। जबकि अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम एल गुप्ता ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर फाउंडेशन के संरक्षक अविराज,फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक सिंह गहरवार व सिविल सर्जन के. पी गुप्ता उपस्थिति रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के तहत इस प्रकार से संगोष्ठी व जागरूकता अभियान बेहद सराहनीय है साथ ही वृक्षारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी बेहद जरूरी है। पेंड हमें प्राण वायु प्रदान करते है अत: यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये वरदान होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ. ए. के. मिश्रा, डॉक्टर सुनील अवस्थी ,डॉ एनएन मिश्रा ,लईक खान,राजराखन पटेल ,शिवम ताम्रकार,सुभाष गुप्ता,शिवम सिंह ,दीपक मिश्रा ,रोहित गुप्ता ,सौरभ ताम्रकार तथा अस्पताल के अन्य कर्मचारी व समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विकास सिंह ने किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।