अधूरे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करायें – कमिश्नर श्री सुचारी
कमिश्नर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की
रीवा (MP):रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़कों तथा अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। गत वर्षों के अधूरे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरे करायें। निर्माण कार्यों के लिये आवश्यक राशि की तत्काल मांग करें। निर्माण कार्यों के लिये भूमि का आवंटन करने के लिये ऑनलाइन आवेदन करें तथा संबंधित जिले के कलेक्टर से मिलकर तत्काल भूमि आवंटित करायें।
कमिश्नर ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों में सुधार का कार्य प्राथमिकता से करायें। मध्यप्रदेश सडक विकास निगम से संभाग में 8 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इनका निर्माण समय-सीमा में पूरा करायें। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा सात सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इनका निर्माण अक्टूबर माह तक पूरा करायें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नवीन स्वीकृत 58 सड़कों तथा रिन्यूअल की 65 सड़कों का निर्माण भी समय-सीमा में पूरा करायें। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कमिश्नर ने पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की हर सप्ताह रिपोर्ट दें। जल जीवन मिशन से अब तक संभाग में 30 हजार घरों में नल कनेक्शन दिये गये हैं। सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी 31 अक्टूबर तक नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
बैठक में कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में कमिश्नर ने पेंशन प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। कमिश्नर ने उप संचालक खनिज को खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी निगरानी रखने तथा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में पशुपालन, मछली पालन, सहकारिता, मण्डी बोर्ड, नगरीय निकाय, शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उप संचालक खनिज एसएम पाण्डेय, संभागीय पेंशन अधिकारी आरके प्रजापति, प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. प्रमोद पाठक, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग सीएल सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी केपी तिवारी, प्रभारी संयुक्त आयुक्त सतीश निगम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।