
पुणे इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज द्वारा पालखी सोहला एवं ग्रंथदिंडी का भव्य आयोजन
पुणे, विद्यानगर | पुणे इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, विद्यानगर की ओर से भव्य पालखी सोहला और ग्रंथदिंडी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय परिसर तथा विद्यानगर क्षेत्र में बड़े उत्साह और सांस्कृतिक परंपरा के साथ संपन्न हुआ।
इस ग्रंथदिंडी में लगभग 300 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज को संदेश दिया।
दिंडी के दौरान टाळ, मृदंग, और “ज्ञानोबा माऊली तुकाराम” जैसे भक्तिगीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। विद्यार्थियों ने वारकरी संप्रदाय की पारंपरिक वेशभूषा धारण की थी तथा उन्होंने फुगड़ी, भजन, गायन और पारंपरिक खेलों के माध्यम से जनमानस को प्रेरित किया।
इस उत्सव में विद्यालय की उपाध्यक्ष एड. रेणुका चलवादी, प्राचार्य स्मिता लोंढे, उपप्राचार्य अश्विनी मोहिते, तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी सक्रिय रूप से सहभागी रहे।
विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय परंपरा, अध्यात्म और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने वाला रहा।