मुंबईराजनीति

ठाकरे भाइयों को गठबंधन को संजय निरुपम ने दे दिया नया नाम, बोले- ‘इसे MVA नहीं, अब…’

ठाकरे भाइयों को गठबंधन को संजय निरुपम ने दे दिया नया नाम, बोले- ‘इसे MVA नहीं, अब…’

संजय निरुपम ने ठाकरे भाइयों के संभावित गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसे ‘ठाकरे विकास अघाड़ी'(TVA) कहा जाना चाहिए.

Sanjay Nirupam on Raj-Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों के 20 साल बाद साथ आने से राज्य की राजनीतिक के समीकरण बदलते दिख रहे हैं. सत्ता पक्ष और या फिर विपक्ष, हर नेता की नजर इस बात पर है कि बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना एक बार फिर साथ आ रही है. ऐसे में अब एकनाथ की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने भी बड़ा बयान दिया है.

 

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए संजय निरुपम ने लिखा, “फ्रॉम MVA टू TVA… कांग्रेस को घटाकर एक नया राजनीतिक गठबंधन बना है. पहले यह MVA था अर्थात महा विकास अघाड़ी. इसका नया नाम TVA होना चाहिए- ठाकरे विकास अघाड़ी.”

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button