
विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की प्रगति की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के निर्देश
ब्यूरो विशाल समाचार सीतामढ़ी
विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की प्रगति की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की प्रगति की समीक्षा हेतु समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सभी ERO से विधानसभावार कार्य योजना, अद्यतन प्रगति, मतदाता संख्या, बुथ एवं बीएलओ की संख्या, प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण व अपलोडिंग की स्थिति तथा प्रतिदिन की योजना की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही बुथवार वोलंटियर्स की तैनाती एवं कैंप मोड में की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग व्यवस्था की भी जानकारी दी गई।
बैठक का संचालन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा किया गया। बैठक में यह भी बताया गया कि अपलोडिंग कार्य में तेजी लाने के लिए वाई-फाई की सुविधा, अतिरिक्त कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति एवं कार्यों के स्पष्ट आवंटन जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं।
उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार ने समीक्षा के दौरान कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करें। उन्होंने विशेष रूप से प्रपत्रों के संग्रहण पर बल देते हुए तकनीकी टीम गठित कर सहायता लेने, तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री धनंजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री आनंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी, डीसीएलआर सदर श्री अमित राज, एसडीओ बेलसंड, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए श्री राजेश भूषण, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार एवं डीपीआरओ श्री कमल सिंह भी उप
स्थित थे।