धान उपार्जन हेतु पंजीयन 15 सितम्बर से
रीवा ( वि.स.प्रतिनिधी): खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन के लिये जारी उपार्जन नीति अनुसार किसान पंजीयन 15 सितम्बर से 14 अक्टूबर किया जायेगा। किसान पंजीयन हेतु जिले में 84 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ए.एस. खान ने बताया कि किसान पंजीयन की प्रक्रिया ई-उपार्जन पोर्टल एवं एमपी किसान एप गिरदावरी एवं कियोस्क कामन सर्विस सेंटर/लोक सेवा केन्द्र पर गिरदावार के आधार पर होगी। पंजीयन में पूर्व से पंजीकृत किसान एवं नवीन किसान पंजीयन जिसमें किसान की भूमि का रकबा, फसल एवं फसल की किस्म की जानकारी गिरदावरी से ली जायेगी। पंजीयन ओटीपी आधारित व्यवस्था से होगा। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में किसान पंजीयन में 15 अगस्त 2021 तक कराए गए सिकमी/बटाईदार अनुबंध ही मान्य होगे। उन्होंने कृषक से अपेक्षा की है कि पंजीयन की निर्धारित समयावधि में पंजीयन केन्द्र/गिरदावर एप से पंजीयन करायें