लोक अदालत में निपटाये गये 1607 प्रकरण,लोक अदालत में 9 करोड़ 76 लाख 45 हजार रूपये के अवार्ड पारित
रीवा( MP)जिला न्यायालय परिसर में आज आयोजित लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरसी वाष्र्णेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाता है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जिला न्यायालय के साथ ही तहसील स्तर में भी अदालतों का गठन कर प्रकरणों का निराकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला एवं तहसील न्यायालयों में कुल 47 खण्डपीठों का गठन कर एक हजार 607 प्रकरणों का निराकरण कर 9 करोड़ 76 लाख 45 हजार 185 रूपये की समझौता राशि पारित की गई। इसके पूर्व मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने लोक अदालत का ऑनलाइन शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रभारी उमेश पांडव, प्रधान न्यायाधीश श्री वाचस्पति मिश्रा, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री गिरीश दीक्षित, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री संजीव सिंघल, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री सुधीर सिंह रौठार, चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री राजेन्द्र शर्मा, नवम जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता, सप्तम जिला न्यायाधीश सुबोध कुमार विश्वकर्मा, 13वें जिला न्यायाधीश श्री उपेन्द्र देशवाल, ग्यारवें जिला न्यायाधीश श्री मुकेश यादव, पंचम जिला न्यायाधीश श्री विवेकानंद त्रिवेदी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री आशीष ताम्रकार, जिला रजिस्ट्रार महेन्द्र कुमार उइके, न्यायाधीश श्री शशांक सिंह, न्यायाधीश श्री तथागत याज्ञनिक, न्यायाधीश सुश्री रीतिका शर्मा, श्री सचिन साहू, सुश्री श्वेता परते, सुश्री कंचन चौकसे, सुश्री रेशमा खातून, श्रीमती पद्मिनी सिंह, श्री मनोरम तिवारी, श्रीमती ऋचा चिंह, श्री अजय कुमार नागेश, श्री संजीव रहंगडाले, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा सहित अधिवक्ता व पक्षकार उपस्थित रहे।