कुणाल किशोर प्रतिनिधी
सीतामढ़ी(बिहार):कृषि विरोधी तीन काले कानूनों को अविलंब रद्द करने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने और बिजली बिल कानून 2020 वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज आहूत भारत बन्द के समर्थन में सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारी किसान विरोधी के केन्द्र सरकार मुर्दाबाद, कृषि विरोधी कानून वापस लो का नारा लगा रहे थे।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार खेती-किसानी को निजी हाथों में सौंपना चाहती है, जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। कृषि विरोधी काले कानूनों को वापस लेना होगा।
विरोध-प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम झा, प्रमोद कुमार नील, अफ़रोज़ आलम, वैदेही शरण यादव, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, मक़सूद आलम, मो. अब्दुल्लाह, उपेंद्र शर्मा, सरयुग साह, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, निज़ामुद्दीन अंसारी, राहुल सिंह, अरुण कुमार, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, मेराज अंसारी, सोनू कुमार, मो.अली राईन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।