शिवम कुमार बथनाहा, सीतामढी प्रखंड संवाददाता पद की नियुक्ती:
विशाल समाचार टीम
पुणे: शिवम कुमार को पंचायत बथनाहा, सीतामढी प्रखंड जिला सीतामढ़ी बिहार से उनको आज पुणे महाराष्ट्र से प्रकाशित हिन्दी सा.विशाल समाचार पत्र को “भारत सरकार के प्रसारण मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त”समाचार पत्र है । हिन्दी भाषा में महाराष्ट्र के पुणे शहर से सन 2010 से लगातार प्रकाशित किया जा रहा है।
और इतना ही नही वल्कि दैनिक आनलाइन लाइव मुलाकात जैसी
सामग्री उपलब्ध है। इस समाचार पत्र समाजिक संस्था ,मडल, फिल्म साहित्य,आर्टीकल, राजनैतिक संगठन,एव बिजनेस जैसी खबरों का संकलन किया जाता है। यह समाचार पत्र आज,पुणे महाराष्ट्र ,से मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश,और अब बिहार राज्य में भी प्रवेश कर गया है।
इस समाचार पत्र में श्री शिवम कुमार की नियुक्ती पंचायत बथनाहा सीतामढी प्रखंड क्षेत्र पद हेतु यह नियुक्ती की है।
आंननेरी:नि:शुल्क प्रतिनिधी के रूप में की है।
राकेश कुमार अब पंचायत सीतामढी बथनाहा प्रखंड क्षेत्र की खबरों एवं विज्ञापन के कार्य का संकलन करेंगे।आप उनसे संपर्क कर सकते है.