66% मतदान हुआ जिसमें 14 फर्जी मतदाता पकडे गए , पुलिस प्रशासन की बडी कामयाबी
विशाल समाचार टीम सीतामढी
सीतामढी/ बिहार:पंचायत आम निर्वाचन के नवें चरण के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवम उत्सव के वातावरण में मतदान सम्पन्न। अभी कुछ मतदान केंद्रों पर 5 बजे तक लाइन में लगे लोग कर रहे है मतदान।जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय अभी भी क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केंद्र का ले रहे है जायजा।मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम डीएम-एसपी ने पगडंडियों के सहारे सुदूर गाँव मे पहुँचकर विधिव्यवस्था का भी जायजा लिया। 14 फर्जी मतदाता भी पकड़े गए है। गौरतलब हो कि इस बार पंचायत चुनाव बॉयोमेट्रिक सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है,जिससे दुबारा वोट डालने वाले या फर्जी मतदाता पकड़ में आ जाते है। अभी भी सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सघन वाहन जाँच चलाई जा रही है। बिना अनुमति प्राप्त किये कई वाहन जब्त।
अपराह्न 5 बजे तक परिहार में कुल 60 प्रतिशत
मतदान हो चुका है। आज भी महिला मतदाताओ में भारी उत्साह देखा गया है।अपराह्न 05 बजे तक 66 % प्रतिशत महिला मतदाताओ ने मतदान किया है, वही 55 प्रतिशत पुरूष मतदाता ने मतदान किया है। वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का ले रहे थे जायजा।