बांसडीह बलिया में कार्यकर्ता बैठक संपन्न : चंदन सिंह चौहान
बीजेपी के साथ गठबंधन तो है लेकिन जल्द ही सीटों का बंटवारा नहीं हुआ तो पार्टी अपने दम पर अकेले मैदान में उतरेगी : चन्दन सिंह चौहान
बलीय/उत्तर प्रदेश: बलिया जिले के बांसडीह में पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी द्वारा विधानसभा में कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पार्टी के राष्ट्रीय श्री चंदन सिंह चौहान पार्टी के संचालक रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ वी डी मौर्या एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जयसवाल साहब राष्ट्रीय सलाहकार डॉ भारतीय जी एवं राष्ट्रीय महासचिव हनुमान विश्वकर्मा प्रदेश प्रभारी रंजीत सिंह, राधिका चौहान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आदि लोगों ने पार्टी के मूल मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया गया एवं आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी किस प्रकार से सरकार बनाने में अपना अहम किराएदार निभाएगी उस विषय पर विशेष चर्चा हुआ।
बैफक में हजारों की संख्या में लोगों में उपस्थित रहे हालांकि अभी भारतीय जनता पार्टी के साथ पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी का गठबंधन है लेकिन जल्द ही अगर सीटों का बंटवारा नहीं हुआ तो पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी या किसी अन्य पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है।
पार्टी के मूल विचारों एवं सिद्धांतों को समस्त कार्यकर्ताओं का मूल मंत्र दिया पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंदन सिंह चौहान ने नारा दिया स्वार्थ छोड़ो समाज जोड़ो जो समय के साथ नहीं चलेगा वह जमाने से पीछे रह जाएगा समाज में हर वर्ग के लोग पिछड़े हैं और हर पिछड़े वर्ग के लोग चाहे वह किसी भी वर्ग से हो उन सबको निशुल्क स्वास्थ्य निशुल्क शिक्षा निशुल्क न्याय मिलना चाहिए आज भी ग्रामीण इलाके में ग्राम वासियों के स्थिति दयनीय है और इसको सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए चाहे वह स्वास्थ्य क्षेत्र में हो चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे वह न्याय के क्षेत्र में हो वह बहुत ही दयनीय स्थिति में रह रहे हैं उनके लिए सरकार ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।