राकेश कुमार प्रतिनिधी सुरसंड
यह तस्वीर चीख चीखकर कहती हैं कि अन्न दाता परेशान हैं। (यह हम नही कह रहे यह तस्वीर कह रही है)
सीतामढी/बिहार: जिला के सुरसंड प्रखण्ड क्षेत्र के विस्कोमन में सभी उर्वरक की काफी किल्लत हो रही है।
आये दिन किसान लोगों उर्वरक खाद की बहुत बडी मुसीबत बनी हुई है।
आज एक ट्रक आया और आने पर हजारों की संख्या में काफी भीड़ होने के कारण तथा माल ट्रक से उतर रहा था।जिस कारण से आज वितरण नहीं हो पाया । देखने को मिला है। सुरसंड प्रखंड के किसानों में गुस्सा काफी तेज था।
मगर दात मे अंगुली दवाएं अपने घर वापिस चले गए।
प्रशासन की लाज रखते हुए किसान द्वारा कोई ऐसी-वैसी
हरकत नही की गई ।
अगर किसानो को पारा आसमान में बादल की तरह हो जाता तो निश्चित हंगामा होता।
(कृषि विभाग और कृषि मंत्री और प्रशासन कुंभकर्ण की नींद में सो रहें हैं । जागो अन्न दाता परेशान हैं..?)
क्योंकि प्रखण्ड के काफी पैक्स में कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लगभग 20 किलामीटर से लेकर 30 किलामीटर तक के किसान आए हुए थे। और इन सभी किसानों को बिना किसी प्रकार के खाद उर्वरक के बिना खाली हाथ अपने मुकाम को ही वापस लौटना पड़ा।
एक तो लेट से उर्वरक की वेबस्ता होती है। उसके बाद भी वापस लौटना पर रहा है
ये सारी परसानी अन्नदाता के साथ ही क्यों होती है