इटावा यूपी : आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डाॅ.राज शेखर द्वारा कांधनी में संचालित वृहद गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 200 क्षमता के सापेक्ष 197 गौवंष संरक्षित पाये गये, जिसमें 02 गौवंष बीमार बताये गये जिस पर उन्होने गौवंषों के उपचार हेतु दवाइयों की उपलब्धता के बारे के जानकारी करने पर बताया गया कि दवाइयां पर्याप्त मात्रा है। उन्होने बीमार गौवंषों का रिकार्ड उपलब्ध कराये जाने ,उनकी भलीभांति देखरेख कर समुचित उपचार किये जाने के निर्देष दिये, साथ ही क्षमता के अनुसार गौशालाओं में गौवंष संरक्षित किये जाने के निर्देष दिये। उन्होने गौवंषों के खाने के लिए भूसे की जानकारी करने पर पाया कि अभी लगभग 92 कुन्टल भूसा मौजूद है। आयुक्त महोदय ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देष दिये कि दुधारू पशुओं,बीमार पशुओं को अलग-अलग रखा जाये।
उन्होने जनपद में संचालित गौ आश्रय स्थलों तथा उनमें संरक्षित गौवंषों की जानकारी करने पर बताया गया है कि जनपद में छोटे-बडे़ 62 गौ आश्रय स्थल है जिनमें 6441 गौवंष संरक्षित है। इस पर उन्होने गौवंष मत्यु रजिस्टर, डेथ आडिट रजिस्टर बनवाये जाने,गौ आश्रय स्थलों में क्षमता के अनुसार गौवंष संरक्षित किये जाने के निर्देष दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह,मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी वि.रा. जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा , मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार गुप्ता,खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुरा प्रशान्त कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—–