इटावा

चैक किए बूथों का पैरामीटर वार बूथवार सूचना उपलब्ध कराएं जाने के निर्देष

विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा यूपी : चैक किये बूथों का पैरामीटरवार बूथवार सूचना उपलब्ध कराये जाने ,फार्म-7 में छूट हुए कालमों सभी प्रविष्टयां पूर्ण कराये जाने, मार्क रजिस्टर का रैण्डमली चैक किये जाने, बीएलओ द्वारा तहसील में जमा दिये फार्म -6, फार्म -7 का मिलान कराये जाने, ईआरओ नेट पर रिजेक्ट हुए फार्मा की पुनः जांच कराये जाने के निर्देष दिये।

उक्त निर्देष आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा.राज शेखर ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों साथ आयेाजित बैठक में समीक्षा के दौरान दिये। उन्होने समीक्षा के दौरान निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देष दिये कि बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण के दौरान जो फार्म -6,फार्म-7 भरवाये गये हैं, का सत्यापन कर विलोपित किये गये मतदाताओं के फार्म पर सत्यापनकर्ता का नाम, उनके बयान सहित मोबाइल नम्बर अंकित कराया जाये।
तदोपरान्त आयुक्त महोदय द्वारा तहसील जसवन्तनगर में हिन्दू विद्यालय इण्टर कालेज के माडल बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बूथ सं. 90 के बीएलओ अन्सार हुसैन से बूथ के वोटरों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर बूथ 946 वोटर बताये गयें। उन्होने फार्म-6 हेतु पंजीकरण कराये गये नवीन मतदाता राजीव कुमार उम्र 32 वर्ष से उसके दिये गये मोबाइल नम्बर पर बात की तो उसके द्वारा बताया गया कि वह दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था इसलिए नहीं मतदाता पहचान पत्र नहीं बना था ,पहली बार बनवाया है। इसके बाद उन्होंने बूथ 91 की बीएलओ किरन से डोर-टू-डोर सर्वे कर फार्म-6, फार्म -7 भरवाये गये फार्मा के संबंध में जानकारी की तो पाया कि विशेष अभियान दिवसों में 36 भरवाये गये। उन्होंने बीएलओ द्वारा भरवाये गये फार्मों निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के सभी फार्मो में सभी प्रविष्टियां पूर्ण रूप से अंकित पाये जाने पर सराहना की और प्रशंसा पत्र दिये जाने को कहा। इसके बाद उन्होने बूथ सं. 92 के बीएलओ फिरोजखान,बूथ 93 के बीएलओ सुभाष चन्द्र द्वारा भरवाये गये फार्मों का निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ कालम अधूरे भरे पाये गये। इस पर उन्होने निर्देष दिये फार्म -6, फार्म -7 में जो प्रविष्टियां अधूरी है बीएलओ द्वारा पूर्ण करवायी जाये।

तदोपरान्त के.के.डी.सी इण्टर कालेज में बनाये गये 04 बूथों का निरीक्षण किया जिसमें पर बूथ संख्या 217 पर मौजूद बीएलओ बृहम प्रकाश से जानकारी करने पर पाया कि बूथ पर कुल 883 मतदाता है जिसमें 480 पुरूष मतदाता, 403 महिला मतदाता है। उन्होने बीएलओ द्वारा भरवाये गये फार्मो का निरीक्षण करने पर कुछ फार्मा में मतदाताओं के मोबाइल नम्बर नहीं पाया साथ ही शाटीफटेड,मृतक मतदाताओं के नाम विलोपित करने हेतु भरवाये गये फार्म-7 भी अपूर्ण पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देष दिये कि 03 दिन के अन्दर सभी प्रविष्टयों का अंकन सुनिश्चित कराया जाये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, जिला विकास विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा ,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button