Maharashtra :महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना के हैं, लेकिन फंड मिलने के मामले में महा विकास आघाडी गठबंधन की तीनों पार्टियों में से एक शिवसेना सबसे फिसड्डी है. फंड मिलने के मामले में शिवसेना कांग्रेस से भी पीछे है. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) फंडिंग के मामले में सबसे आगे है. राज्य में वित्त विभाग एनसीपी के पास ही है.
साल 2020 से 2021 तक के फंड आवंटन के आंकड़ों को देखें तो सबसे ज्यादा विधायक और मुख्यमंत्री पद वाली शिवसेना पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है. महा विकास आघाडी सरकार में दूसरे नंबर पर रहने वाली एनसीपी फंड हासिल करने में आगे चल रही है. बड़ी बात यह है कि आदित्य ठाकरे के पर्यावरण विभाग को भी फंड मिलने में मुश्किल हो रही है.