शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि जसवंतनगर
इटावा यूपी: प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास का कार्य कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के पात्र लाभार्थियों को मिल रहा है। वर्तमान सरकार में किसी का उत्पीड़न नहीं हो रहा है और ना ही किसी का तुष्टीकरण। जो आरक्षण व्यवस्था बनायी गयी उसमें आरक्षण व्यवस्था में सभी वर्गों को आरक्षण दिया गया है।
उक्त उद्गार मा. उप मुख्यमंत्री उ.प्र. डा. दिनेश शर्मा ने सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा इटावा जनपद से बहुत पुराना लगाव रहा है,आज पूरे देश , प्रदेश का वर्चस्व बदल रहा है, सरकारें आती जाती रहती है, लेकिन लोग उनका विष्लेषण करते है। पहले पश्चिचमी उत्तर प्रदेष की स्थिति बहुत खराब थी वहां लोग घरो में नहीं रहते थे और घरों पर पर्चिया लिखकर चस्पां कर दी जाती थी कि मकान खाली है। जब से भाजपा की सरकार बनी लोग अपने घरो में चैन से रह रहे है अब वहां के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा बहुत विकास कार्य कराये गये हैं। पहले लोगो को विजली कनेक्षन लेने के लिए विद्युत विभाग के चक्क्र लगाने पड़ते थे अब जेई स्वयं जनता के द्वार पर आकर सभी औपचारिकताएं वहीं पर पूर्ण कर तत्काल विद्युत कनेक्षन दिये जा रहे है।
उन्होने कहा कि देश में ही नही पूरे विष्व में कोरोना काल में बहुत संकट आया। उस समय से सरकार गरीबो , निर्धनों निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है यही नहीं पात्र गृहस्थ लाभार्थियों को भी खाद्यान्न मिल रहा है ताकि सभी गरीबों को भरपेट भोजन मिले। उन्होंने कहा कि पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्षन उपलब्ध कराये गये, और लोगों का वैक्सीनेशन फ्री ,दवायें फ्री मे उपलब्ध हो रही है। उन्हाेंने कहा कि आज लोग बिना भय के अपना जीवन यापन कर रहे हेै प्रदेश में कानून राज कायम है। उन्होंने कहा कि पहले कांवरियों पर पत्थर बरसाये जाते थे अब जब कांवरिया अपनी कांवर लेकर जाते है तो उन पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाये जाते है। उन्होेंने कहा कि पहले नारे लगाये जाते थे कि राम लला हम आयेगें मंदिर वहीं बनायेंगें अब हमारी में सुप्रीमकोर्ट के निर्णय से अयोध्या में भब्य मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत, विधायक भरथना सावित्री कठेरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय प्रताप धाकरें, गोपाल मोहन शर्मा , रमाकान्त, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
–