देवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि की स्पेशल रिपोर्ट
इटावा यूपी : उत्तर प्रदेश इन दिनों चुनावी माहौल से सराबोर है। कानपुर-बुंदेलखंड आगरा, मथुरा ,अलीगढ,बिजनौर , गोरखपुर आदि में नामाकंन प्रक्रिया शुरू है। शुक्रवार को प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर सीट से अपना नामांकन दर्ज कराया है। इटावा की जसवंतनगर सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। वहीं सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव 6 बार विधायक रह चुके हैं।
इस गढ को तोड़ने के लिए बीजेपी अपना दम -खम उम्मीदवार मैदान में,शिवपाल यादव के सामने उतारने की तैयारी में है ।इस वार बाबा योगी आदित्यनाथ कतही लापरवाही बरतने को लेकर शक्त है।
हमारे संवाददाता ने जसवंतनगर की जनता से वात की तो पता चला की शिवपाल यादव पहले अपने पुत्र को इटावा से जसवंतनगर की सीट पर चुनाव के मैदान में उतारने वाले थे ।
मगर शिवपाल को बीजेपी से डर की बजह से कही जसवंतनगर सीट हाथ से न निकल जाए ।
इस लिए शिवपाल सिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय इटावा पहुंच कर अपना नामांकन दर्ज कराया।
यह फैसला इस लिए प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने लिया है। और अपना पैतरा चुनावी रणभूमि में बदल लिया ।
और खुद इटावा से जसवंतनगर सीट पर चुनाव लडने के लिए मैदान में उतर गये।
उन्हीं के लोगों कहना है।जबतक शिवपाल यादव अपने विचार धार और बैकग्राउंड नही बदलते तब तक सपा सरकार बनाना नामोकिंन है।
आज का समाज पढा लिखा समझदार है।सबकुछ समझने लगे ।
वह समय अलग था जब लोग समझदार नही थे। तब लोग डरते थे ।आज लोग आमना-सामना करने को तैयार रहते हैं।
सच बात तो यह है।कि उनके परिवार में हाल ही मैं जबरन ब्लाक प्रमुख बन बैठे। इतना ही नहीं वल्कि
ब्लांक जसवंतनगर सीट पर उम्मीदवार व बीटी सी सदस्य को बंदी वनाकर डरा धमका कर व वाद लोभन लालच देकर पिढियों से सीट को कब्जाए बैठे है ।इसी तरह होती है। जीत ..? जसवंतनगर सीट पर कब्जा रहता है।यह जानकारी नाम न छापने की शर्त दी गई है।
आप देखें यह विडियो किस तरह समाज वाद लौट रहा है।
शिवपाल सिंह यादव सन 2017 में अपने दिये हुए मिडिया चैनल पर इंटरव्यू में क्या कह रहे है
( शिवपाल यादव जनता आपसे हमारे चैनल के माध्यम से सबाल कर रही है। कि सर इस विडियो में जो आपने कहा उसका जबाव दो ..?
आप विडियो का जबाव दें जनता को जनता पूछ रहीं हैं.?)
अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है। इस समय प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी पूरी ताकत लगाने में कोई कसर नही छोड रही है।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग 2022 का मुकाबला बास्तविक
बहुत दिलचस्प होगा और देखने को मिलेगा।क्योंकि कुर्सी के कारण चुनाव रणभूमि के कारण परिवार आमने-सामने होंगे। भाई बंध पिता पुत्री आमने-सामने मुकाबले में होंगे हौ सकता है कि ससुर बहु भी आमने सामने देखने को मिल सकती।
यह उत्तर प्रदेश चुनाव आजतक जितने चुनाव हुए उससे बेहतर चुनाव रणनीति और रणभूमि देखने को मिलगी।
बीजेपी कहती हैं कि कीचड में कमल खिलेगा ।
जानकारी यह भी आ रही जसवंतनगर सीट पर अबकी वार खिलेगा कमल सूत्रों से खबर निकल कर आ रही है.
अब फायदा किसको होगा देखना होग महौल गरमा गया है.?
वे धडक खबर देखने के लिए जुडे रहे हमारे चैनल के साथ