अवन्तीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
शिवराज सिंह राजपूत संवाददाता की रिपोर्ट:-
इटावा यूपी : वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।और कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सर्वप्रथम
वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी ट्रस्ट धूमन पुरा के यहां पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधी विधान से हवन पूजन अर्चना कर लोगों में मिठाईयां बांटकर हर्षोल्लास के साथ बलिदान दिवस मनाया गया था। तथा एक दूसरे को रंग
गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी गई थी और कथा ग्राम पंचायत जरौली में गई। अवन्तीबाई लोधी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।
जिसमें स्थानीय लोग व बहार से आये हुए पंचायत वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रुप से ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र राजपूत बढ़पुरा, जी व ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत जी , सबका दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष युवा (सभा) अवनीश लोधी जी , प्रदेश प्रभारी महिला सभा मीना राजपूत जी भारतीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश राजपूत ,समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राजवीर राजपूत, मिशन अवंती के जिला अध्यक्ष बंटी लोधी ,प्रदेश सचिव जगदीश राजपूत, अमित राजपूत, राम प्रताप राजपूत, विजय राजपूत, सुनील राजपूत, बीपी लोधी, मंगल राजपूत, चौगान नागेंद्र राजपूत, शिशपाल राजपूत, रवि राजपूत, राकेश राजपूत, पूर्व प्रधान आलोक राजपूत, राजू राजपूत इकदिल राजवीर राजपूत जरौली ,अखिलेश राजपूत जरौली मोनू राजपूत पछाय गांव गीतम राजपूत पछाय गांव अवनीश राजपूत उर्फ हीरो व समाज के सैकड़ों लोगों व कार्यकताओं भारी संख्या में उपस्थित रहे।