15 सीतामढ़ी सह शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने कोषांगों की बैठक कर तैयारियो का किया समीक्षा
स्वच्छ, शान्तिपूर्ण एवम भयरहित चुनाव को लेकर दिए कई निर्देश।
सीतामढी बिहार(वि.स.):जिले में शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली एवम शबेबारत पर्व सम्पन्न कराने के बाद आज रविवार को स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवम भयरहित 15 सीतामढ़ी सह शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन कराने को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में कोषांगों के वरीय अधिकारियों एवम सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियो के साथ बैठक कर तैयारियो का विस्तृत समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। * उन्होंने कहा कि विधिव्यवस्था कोषांग,आदर्श आचार संहिता कोषांग, कार्मिक , ईवीएम कोषांग सहित सभी कोषांग अपने कार्य प्रगति से संबधित प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध करवाए। उन्होंने निर्देश दिया कि विधिव्यस्था एवम आदर्श आचार संहिता कोषांग पूरी सक्रियता के साथ कार्य करे एवम प्रतिदिन ससमय रिपोर्ट भेजे ताकि उसे समेकित कर राज्य निर्वाचन आयोग को ससमय प्रतिवेदन भेजी जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र एवम मतगणना कार्य हेतु कर्मियों के डेटाबेस के आलोक में प्रथम रेंडमाइजेशन कल देर संध्या तक कर ले। उन्होंने कहा कि नामांकन के क्रम में हर-हाल में कोविड गाइड लाइन एवम निर्वाचन के सभी दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत अनुपालन होनी चाहिये। प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि प्रशिक्षण सामग्री मार्गदर्शिका एवम प्रशिक्षण मैप के आलोक में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को राजनीतिक दलों के प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया सहित सभी अवश्यक जानकारियों को विस्तृत रूप से दे। उन्होंने 26 मार्च को आयोजित पोलिंग पार्टी एवम पीसीसीपी के प्रशिक्षण को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण हो,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। उन्होंने मतपत्र कोषांग, सामग्री कोषांग, मीडिया कोषांग, आदि के उत्तरदायित्व को लेकर भी कई दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कोषांगों के वरीय अधिकारी एवम नोडल पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त पत्रों एवम दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें एवम उसके आलोक में ही कार्य करे। । उन्होंने विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया,साथ ही यह भी निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों एवम चुनाव को प्रभावित करने वाले उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभी से ही करवाई सुनिचित किया जाए। उन्होंने कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया कि मतदान के दिन प्रत्येक 2 प्रखंड पर एक जिला स्तरीय वरीय अधिकारी को सुपर जोनल पदाधिकारी के रूप में रखे। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियो से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य मे थोड़ी सी भी शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाए रखे। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य की सफल संचालन को लेकर 19 कोषांगों का गठन कर उनके वरीय अधिकारी,नोडल अधिकारी,सहायक अधिकारी एवम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना की तैयारियों को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होगा,वही 7 अप्रैल को मतगणना होगी। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जाँच, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, डीडीसी विनय कुमार,पीजीआरओ महेश कुमार दास,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कुमार,जिला पंचायत राज पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, ओसडी प्रशांत कुमार, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।