जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर 12 समितियों का गठन कर सौपी अलग-अलग जबाबदेही
सीतामढी बिहार (वि.स.):जिला स्थापना के 50 वी वर्षगांठ,बिहार दिवस,जिला विशेष दिवस के आयोजन के क्रम में जिले में वृहद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन सीतामढ़ी महोत्सव के नाम पर दिनांक 26.3.2022 और 27.03.2022 को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में खुले मंच पर किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने उद्घाटन एवं स्वागत समिति,स्टेज प्रबंधन समिति ,आय एवं व्यय संधारण समिति, पुस्तक प्रकाशन समिति, खानपान प्रबंधन समिति, स्वच्छता एवं साफ सफाई प्रबंधन समिति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा समिति, ट्रैफिक एवं पार्किंग मैनेजमेंट समिति, प्रचार प्रसार समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति ,सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वय समिति सहित कुल 12 समितियों का गठन किया है। सभी समितियों में तेज-तर्रार अधिकारियों को रखा गया है,जिन्हें अलग-अलग जबाबदेही दी गई है।
26 मार्च 2022 (शनिवार) को 4:00 बजे से 4:15 बजे तक उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
4:15 बजे से 6:00 बजे तक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा वही संध्या 6:00 से 9:00 तक जिला एवम राज्य के बाहर के कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
27 मार्च 2022 (रविवार)
4:00 बजे से 4:30 बजे तक उर्दू सेमिनार
4:30 बजे से 6:00 बजे तक मुशायरा
6:00 से 9:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम
का आयोजन किया जाएगा।जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने कार्यक्रम की सफल संचालन को लेकर आज भी आयोजन समिति के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संबधित कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।