सीतामढ़ी बिहार (वि.स.):जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी संबधित विभाग के अधिकारियों एम स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बढ़ती गर्मी को देखते हुए अभी से ही एईएस/जेई (चमकी बुखार)से निपटने को लेकर बैठक किया। जिलाधिकारी ने जेई एवम एईएस से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कि तैयारियो का भी समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया की सभी अस्पतालों में चमकी बुखार को लेकर बेड सुरक्षित है। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतवार इसकी सघन मॉनिटरिंग की जायेगी,इसको लेकर अभी से ही सभी प्रकार की तैयारी कर ले। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडो का अपना व्हाटसअप ग्रुप भी बनाया जाएगा,ताकि पूरी समन्वय के साथ कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि चार विशेष रूप से प्रभावित प्रखंडो यथा रुन्नीसैदपुर, डुमरा,सोनवर्षा एवम नानपुर के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी। सभी चारो प्रखंडो के लिए स्वास्थ्य विभाग के एक-एक वरीय पदाधिकारी को जबाबदेही दी जाएगी। एम्बुलेंस के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के वाहनों को भी टैग किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत दिए गए वाहनों एवम उसकी संपर्क नंबर की पंचायतवार सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे ताकि उसे टैग किया जा सके एवम सुदूर गाँव के मरीजों को ससमय आवश्यक उपचार हेतु अस्पताल पहुचाया जा सके। उन्होंने कहा की आशा, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका ,विकास मित्र आदि के द्वारा घर-घर दस्तक के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि
AES/JE के सभी आवश्यक दवा एवं उपकरण की उपलब्धता सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर हाल में सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा प्राथमिक एवम मध्य विद्यालयो में मध्याह्न भोजन में प्रोटीनयुक्त भोजन की मात्रा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कोई भी स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद नही होनी चाहिये,मध्याह्न भोजन बंद पाए जाने पर संबधित स्कूल के प्रधानाध्यापक पर करवाई की जाएगी। उन्होंने सिविलसर्जन को निर्देश दिया कि AES/JE के लिए प्रखंड स्तर पर सुरक्षित बेड की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रिपोर्ट करे। चिकित्सा पदाधिकारी एवं एएनएम की रोस्टर बना लें जो 24*7 क्रियाशील रहेंगे। जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया।
जिले एवं प्रखंड स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित करने एवम उसके नंबर की आमलोगों तक जानकारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया।
जिला स्तर के कंट्रोल रूम में AES/JE से संबंधित
सभी प्रखंडों में एंबुलेंस का टैगिंग के साथ-साथ मुख्यमंत्री परिवहन योजना में दिए गए वाहनों का पंचायत वार संपर्क नंबर भी उपलब्ध करवाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा की सभी संबधित विभाग आपस मे पूरी तरह से समन्वय बनाकर कार्य करेगे।।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, सिविल सर्जन सीतामढ़ी, जिला भी0भी0डी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी महेश कुमार दास, जिला कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ रवि रंजन चौधरी, जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू नायक, जिला कल्याण पदाधिकारी सतीश कुमार जायसवाल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रोचना माद्री, डीपीएम स्वास्थ्य अतीष रंजन, डीपीएम जीविका, ओएसडी प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।