26 एवं 27 मार्च को सीतामढ़ी महोत्सव में डुमरा के हवाई अड्डा मैदान में हास्य कवि सम्मेलन,मुशायरा, सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने प्रशानिक तैयारियो को दिया अंतिम रूप
सीतामढी बिहार (वि.स.):जिला स्थापना के 50 वी वर्षगांठ,बिहार दिवस,जिला विशेष दिवस के आयोजन के क्रम में जिले में वृहद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन सीतामढ़ी महोत्सव के नाम पर दिनांक 26.3.2022 और* *27.03.2022 को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में खुले मंच पर किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने 12 समितियों का गठन किया है,जिसमे तेज-तर्रार अधिकारियों को रखा गया। 26 मार्च को 4.15* से *संध्या 6 बजे तक हास्य कवि सम्मेलन,मुख्य समारोह का उद्घाटन होगा वही संध्या 6 बजे से नालंदा संगीतकला विकास संस्थान की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।,डॉक्टर प्रियंका कश्यप,सुगम संगीत,कविता ठाकुर,नई दिल्ली,कत्थक आदि* के *द्वारा मनमोहक प्रस्तुति होगी।27 मार्च को संध्या 4 बजे से उर्दू सेमिनार सह मुशायरा तो संध्या 6 बजे से अमर आनंद एवम प्रिया राज एंड टीम द्वारा सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुति होगी वही मोनी झा सहित अन्य कई कलाकारों द्वारा संगीतमयी* *प्रस्तुति दी जाएगी। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने कार्यक्रम की सफल संचालन को लेकर आज भी आयोजन समिति के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,अतिथि कलाकारों की* *आवासन एवम खान-पान की व्यवस्था,शौचालय एवम पेयजल की व्यवस्था,अग्निशमन,वाच टॉवर, एम्बुलेंस,डस्टबिन,साफ-सफाई आदि को लेकर व्यापक समीक्षा किया एवम संबधित अधिकारियों* *को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।