सीतामढ़ी

अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर सीतामढ़ी में प्रभातफेरी निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया-

अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर सीतामढ़ी में प्रभातफेरी निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया-

Sitamarhi: अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर सीतामढ़ी शहर के नाहर चौक से समाहरणालय के परिचर्चा भवन तक प्रभातफेरी निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें उनके नेतृत्व में कमला बालिका उच्च विद्यालय, सीतामढ़ी उच्च विद्यालय, भारती पब्लिक स्कूल, भारती उच्चागंल स्कूल, आर्या प्रेप्टट्री के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ जिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी, तालिमी मरकज के साधन सेवी, जिला पुलिस बल सहित हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं विभिन्न चौक चौराहों पर प्रभातफेरी का पुष्प एवं तिलक से स्वागत किया गया।

समाहरणालय के परिचर्चा भवन में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि 12 से 26 जून तक यह पखवारा नशा विमुक्ति जन जागरूकता अभियान के कई कार्यक्रमों के साथ चलता रहा जिसमें पौधरोपण, नशा मुक्ति से संबंधित निबंध, चित्रांकन प्रतियोगिता, आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया गया, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नशा उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयास से काफी बदलाव आया है खासकर युवाओं की, छात्रों की विद्यालय की नशा विमुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका है, जरूरत है उनके आगे बढ़कर इसे तब तक जारी रखने की जब तक नशा मुक्त समाज का निर्माण ना हो जाए। इस कार्यक्रम की श्रृंखला में सीतामढ़ी उच्च विद्यालय में आयोजित निबंध चित्रांकन एवं आशुभाषण के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागीता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम स्थान पर सलोनी कुमारी, द्वितीय स्थान पर मोनिका शर्मा, तृतीय स्थान पर आलोक राज वही सांत्वना पुरस्कार में निशा कुमारी एवं जीनत खातून को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम स्थान पर साबरी खानम, द्वितीय स्थान पर दिव्या भारती, तृतीय स्थान पर मेघा झा वही सांत्वना पुरस्कार में सुप्रिया कुमारी एवं साहिबा खातून को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आशुभाषण प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम स्थान पर मधु कुमारी, प्रशिक्षु डायट, द्वितीय स्थान पर प्रतीक कुमार मिश्रा, तृतीय स्थान पर निखिल कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सहयोग देने के लिए डीएसपी सदर सुबोध कुमार, डीएसपी मुख्यालय रामकृष्णा, डीएसपी मुख्यालय राकेश कुमार रंजन, डीपीओ शिक्षा अमरेन्द्र पाठक, डायट प्राचार्य श्रीमती अर्चना, आफताब आलम, एस एन झा एवम मनोरंजन कुमार को प्रतीक चिन्ह एवं डॉ मनीष कुमार, माया शंकर यादव,अंजुम रेजा, नेहाल अहमद,राजीव कुमार, सत्यम, अनित, एवं श्री अभय दीक्षित को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों शिक्षकों, प्राचार्य, पुलिस पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन डीएसपी मुख्यालय रामकृष्णा द्वारा किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button