बारादरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में बड़ी पैमाने पर फर्जी तरीके से आधार व पैन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक युवती को भी गिरफ्तार किया गया।
बरेली:बरेली में बड़ी साजिश की आशंका, बारादरी में फर्जी तरीके से आधार, पैन कार्ड व जाति प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह को पकड़ा: खुफिया एजेंसियों के निशाने पर रहने वाले बरेली में एक बार फिर किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। बारादरी में फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड व जाति प्रमाणपत्र बनाने के गिरोह का राजफाश हुआ है। चार आरोपितों को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह में यूनियन बैंक की रामपुर शाखा में काम करने वाली युवती भी शामिल है। बारादरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में बड़ी पैमाने पर फर्जी तरीके से आधार व पैन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक युवती को भी गिरफ्तार किया गया। वह यूनियन बैंक की शाखा में काम करती है। उसने अपना आइडी व पासवर्ड आरोपितों को दे रखा था। जिसके सहारे आरोपित आधार कार्ड बना रहे थे।