मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल के 196 एवं शिवहर जिला पुलिस बल के 107 कुल 303 प्रशिक्षु सिपाहियों का पारण परेड समारोह सीतामढ़ी पुलिस लाइन में संपन्न
मुजफ्फरपुर बिहार: मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल के 196 एवं शिवहर जिला पुलिस बल के 107 कुल 303 प्रशिक्षु सिपाहियों का पारण परेड समारोह सीतामढ़ी पुलिस लाइन में मनाया गया। 12 प्लाटून कमांडर ने 12 टीम का नेतृत्व किया। जिसमें मुख्य अतिथि तिरहुत प्रमंडल (प्रक्षेत्र) के पुलिस महा निरीक्षक पंकज कुमार सिन्हा, जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी हर किशोर राय उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी द्वारा पुलिस महा निरीक्षक एवं जिला पदाधिकारी का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर किया गया। प्रशिक्षु सिपाही के द्वारा जेनरल सेल्यूट दिया गया। बैंड पर राष्ट्रगान बजाकर मार्च पास्ट के धुन का आगाज किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत पासिंग आउट परेड की कार्यवाही की गई। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक तिरहुत प्रमंडल (प्रक्षेत्र) पंकज कुमार सिन्हा द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों का शपथ ग्रहण कराया गया।उन्होंने सभी प्रशिक्षित सिपाहियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह क्षण गर्व और संतोष का है, पुलिस विभाग में इन प्रशिक्षित सिपाहियों का स्वागत है देश व समाज के निर्माण में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पुलिस की वर्दी पहनना गौरव की बात है। नए सिपाहियों के मिलने से पुलिस विभाग को मजबूती मिलेगी। एक पुलिस के रूप में आदर्श स्थापित करते हुए अनुशासित रहकर निर्दोष लोगों के साथ मानवता पूर्ण व्यवहार करने का पाठ पढ़ाया। यह प्रशिक्षण 9.8.2021 से प्रारंभ होकर 3.7.2022 तक कुल 229 दिनों तक चला करीब 10 से 11 माह तक चलने वाले इस कठिन प्रशिक्षण के दौरान आपके द्वारा कठिन परिश्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। जो व्यवहार आप अपनों से करते हैं वही व्यवहार जनता के साथ करें। शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान धैर्य पूर्वक करें।आपका काम और व्यवहार ही पुलिस की छवि बनाती है। वहीं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने अपने संबोधन में कहा कि नए समाज के निर्माण में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। समय का पालन करते हुए अपने वर्दी की स्वच्छता एवं अपने फिटनेस पर ध्यान दें। तभी एक सफल पुलिस के रूप में अपनी पहचान स्थापित करते हुए जीवन में परस्पर आगे बढ़ सकते हैं। आपको आने वाले समय की हार्दिक बधाई। डिसिप्लिन मेंटेन रखें व्यक्तिगत व्यवहार को संयम रखें जिससे समाज में आप की छवि अच्छी बनी रहे ।
कार्यक्रम के अंत में परेड कमांडर अश्वनी कुमार मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल, द्वितीय कमांडर अश्वनी कुमार शिवहर जिला पुलिस बल, निशान पार्टी कमांडर शहजाद अंसारी मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल, बैंड दल कमांडर हवलदार मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक शोभानंद यादव, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, संजय कुमार,शकील अहमद, वृंदावन यादव, हवलदार पवन कुमार झा को पारितोषिक स्मृति चिन्ह, वही प्लाटून कमांडर सुधांशु कुमार, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, दिवेश कुमार द्विवेदी, नागेंद्र राम एवं सोनू कुमार,मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल तथा मुरारी कुमार, नीतीश कुमार, पीयूष कुमार, अर्जुन कुमार मिश्रा, सुमन कुमार बैगवे एवं राहुल कुमार शिवहर जिला पुलिस बल को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महा निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा सत्यमेव जयते का प्रतीक चिन्ह एवं जिला पदाधिकारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही उत्कृष्ट कार्य हेतु डीएसपी मुख्यालय-1 रामकृष्णा, डीएसपी मुख्यालय-2 राकेश रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुपरी विनोद कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर सुबोध कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सोनल कुमारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।