इटावा

पंचायतों के अन्तर्गत रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्यो व ग्राम पंचायत सदस्यों एवं प्रधान के पदों पर उप निर्वाचन -2022 की समस्त कार्यवाहियां निर्धारित समय-सारणी के अनुसार सुचारू रूप से सकुशल शान्ति पूर्वक/निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये

पंचायतों के अन्तर्गत रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्यो व ग्राम पंचायत सदस्यों एवं प्रधान के पदों पर उप निर्वाचन -2022 की समस्त कार्यवाहियां निर्धारित समय-सारणी के अनुसार सुचारू रूप से सकुशल शान्ति पूर्वक/निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये

इटावा यूपी: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), अवनीश राय ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश, लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायतों के अन्तर्गत रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों/ग्राम पंचायत सदस्यों एवं प्रधान के पदों पर उप निर्वाचन -2022 की समस्त कार्यवाहियां निर्धारित समय-सारणी के अनुसार सुचारू रूप से सकुशल शान्ति पूर्वक/निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये हैं, जो इस प्रकार है। विकास खण्ड चकरनगर हेतु निर्वाचन अधिकारी श्री विक्रान्त सिंह, अवर अभियन्ता, आर०ई०एस०इटावा मो० 9756553649, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार शाक्य ए०डी०ओ०आई०एस०बी० मो० 9997501451, विकास खण्ड सैंफई हेतु निर्वाचन अधिकारी श्री अखिलेश कुमार, पशु चिकित्साधिकारी हैंवरा मो० 9412425444, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवीर सिंह सहा०विकास अधि०ल०सिं० मो० 8273983245, विकास खण्ड जसवन्तनगर हेतु निर्वाचन अधिकारी डा० सुनील कुमार, जिला उद्यान अधिकारी मो० 9415471535, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री महेश राजपूत, ए०डी०ओ०आई०एस०बी० मो० 9759213328, विकास खण्ड ताखा हेतु निर्वाचन अधिकारी डा० विजय कुमार, पशु चिकित्साधिकारी ताखा मो० 9179606306, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री अखिलेश यादव, ए०डी०ओ०आई०एस०बी० मो० 8630029082, विकास खण्ड बढ़पुरा हेतु निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, जे०ई० आर०ई०एस०मो० 8077126407, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री भुवनेश कुमार ए०डी०ओ०आई०एस०बी० मो० 9412069384, विकास खण्ड बसरेहर हेतु निर्वाचन अधिकारी डा० शरद कुमार, पशु चिकित्साधिकारी महेवा मो० 9548734871, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री ऊदल सिंह ए०डी०ओ०आई०एस०बी० मो०9411040215, विकास खण्ड महेवा हेतु निर्वाचन अधिकारी डा० अजय कुमार, पशु चिकित्साधिकारी इकदिल मो० 9997141718, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश चौबे, सहा०वि०अधि०कृर्षि महेवा मो० 9927448846 तथा डा०अशोक कुमार गुप्ता मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, इटावा मो०न० 8433075343, डा० भावेश कुमार, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण इटावा मो०न०-86395265948 को रिजर्व निर्वाचन अधिकारी व डा०सतेन्द्र निगम, पशु चिकित्साधिकारी भरथना मो०न०-9452746055, श्री धीरेन्द्र कुमार, बी०ओ०पी०बी०डी० जसवन्तनगर मो०-9811691576 रिजवZ सहायक निर्वाचन अध्िाकारी को नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सारिणी के अनुसार निर्वाचन की समस्त कार्यवाहियां अपने से सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालयों में समय से सम्पन्न कराने के साथ ही साथ नामांकन फार्मो की बिक्री विकास खण्ड मुख्यालयों पर कराना सुनिश्चित करेें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button