रामजानकी मठ मंदिर परिसर में अमृत सरोवर योजना से 456000 की लागत से पोखर का जीर्णोधार कार्य का निरीक्षण किया गया-
सीतामढी बिहार: जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा डुमरा प्रखंड के भूप भैरव पंचायत में रामजानकी मठ मंदिर परिसर में अमृत सरोवर योजना से 456000 की लागत से पोखर का जीर्णोधार कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पोखर के चारो तरफ पथवे निर्माण, बैठने की व्यवस्था हेतु बेंच, लाइट, झंडोत्तोलन हेतु स्थल, आदि अन्य सुविधाओं को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न पंचायत स्तरीय योजनाओं नल जल योजना, आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिजली आदि योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे पंचायत एवं वार्ड में नल जल योजना सुचारू ढंग से चल रही है एवं आवास योजना से लाभान्वित लाभुकों द्वारा प्राप्त किस्त के अनुसार कार्य कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने मध्य विद्यालय भुप भैरव का औचक निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए शौचालय पेयजल की स्थिति के साथ मध्यान भोजन एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को व्यवस्थित ढंग से पढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही उनके द्वारा उपस्थिति पंजी एवं मध्यान भोजन पंजी के निरीक्षण के क्रम में अनिमियता पाए जाने पर पंजी को जप्त करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रधानाध्यापक के खिलाफ करवाई करने हेतु निर्देशित किया क्या। उक्त निरीक्षण में उप विकास आयुक्त विनय कुमार,ओएसडी प्रशांत कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी डूमरा अमरेन्द्र कुमार,
,उपस्थित थे।