स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर प्रपत्र-6बी पर एकत्रीकरण संबंधित बूथ लेबिल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर जाकर दिनांक ०1 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ किया जायेगा
इटावा यूपी: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने समस्त जनपद वासियों को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर प्रपत्र-6बी पर एकत्रीकरण संबंधित बूथ लेबिल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर जाकर दिनांक ०1 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ किया जायेगा। इसके अतिरिक्त आयेग द्वारा ०1 अगस्त, 2022 से आॅनलाइन वेबसाइट पर आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु फार्म-6बी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीन विशेष अभियान दिनांक ०7 अगस्त, 2022 (रविवार) एवं 21 अगस्त, 2022 (रविवार) तथा दिनांक ०4 सितम्बर, 2022 को निर्धारित किये गये है। जिसमें प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी०एल०ओ०उपस्थित रह कर दावे/आपत्ती एवं आधार नम्बर एकत्र किये जाने हेतु प्रारूप-6बी प्राप्त करेगें।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनाकों को वर्ष में चार दिनांक ०1 जनवरी, दिनांक ०1 अप्रैल, दिनांक ०1 जुलाई एवं दिनांक ०1 अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते है। आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में पंजीकरण हेतु फार्म-6, अपमार्जन हेतु फार्म-7, संशोधन, डुप्लीकेट/पता बदलने तथा अन्य विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थानान्तरण हेतु फार्म-8 को भी संशोधित किया गया है। संशोधित किये गये सभी फार्म 01 अगस्त, 2022 से प्रयोग में लाये जायेगें। संशोधित फार्म 01 अगस्त, 2022 से बी०एल०ओ०, कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील कार्यालय पर मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जिला निर्वाचन कार्यालय एवं जनपद के वेबसाइट एवं डी०ई०ओ० पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे।
–