देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर दिल्ली में लगे हर घर तिरंगें-आनंद भैय्या रेखी
दिल्ली: देश की आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आजादी के अमृत महोसत्व का उद्घाटन किया था। क्योंकि इसी दिन माहात्मा गांधी ने ‘नमक सत्याग्रह’ की शुरुआत की थी। यह महोत्सव 15 अगस्त 2022 तक चलेगा।
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आदेशा नुसार आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय युवा नेता श्री आनंदभैय्या रेखी के नेतृत्व में आज सनराइज़ सोसाइटी एच आइ जी डीडीए फ़्लाट्स मोतिया खान रानी झाँसी कॉम्प्लेक्स न्यू दिल्ली 55 व 144 फ़्लाट्स में हमने तिरंगा ध्वज लगाया इसमें सोसायटी के प्रमुख सी ऐस झण्डू जी का बहुमूल्य योग दान रहा साथ में सोसाइटी के मैनेजर श्री अंकित जी और सोसाइटी के अन्य स्थानीय लोग के साथ रामवीर सिंह,राजेश सिंह ,सचिन,रमेश गगन साथ में मौजूद थे।