अभिषेक प्रकाश आई.ए.एस.द्वारा विकास खण्ड जसवंतनगर के ग्रा.पं.जैनपुर नागर के गौवंश आश्रय स्थल,ग्रा.पं.जसोहन के अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
विशाल समाचार टीम इटावा:-
इटावा यूपी: सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन अभिषेक प्रकाश आई.ए.एस. द्वारा विकास खण्ड जसवंतनगर के ग्रा. पं. जैनपुर नागर के गौवंश आश्रय स्थल, ग्रा. पं. जसोहन के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने गायों के लिए भूसे, हरे चारे, पीने के पानी आदि के बारे में जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि पीने के पानी के लिए लिए समर सेबिल है। उन्होंने पानी के नियमित बदले जाने एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को टीकाकरण कराये जाने, मानक के अनुरूप चारा खिलाने, भूसा का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने, भूसा के पैसे का समय से भुगतान किये जाने आदि के निर्देश दिये। केयरटेकर मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि कुल 04 कर्मी कार्यरत हैं जो 02-02 की शिफ्ट में कार्य करते हैं।
अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सरोवर में पानी के लिए कोई नाला निर्माण नहीं किया गया है जिस पर सचिव द्वारा निर्देश दिये गये कि नाले को बनवाये जिससे तालाब में हमेशा पानी रह सके। निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सचिव, मुख्य विकास अधिकारी का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। महिलाओं ने बताया कि उनका दौना बनाने का कार्य है जिस पर सचिव द्वारा डी.सी. एन.आर.एल.एम. को निर्देश दिये गये कि इन महिलाओं को ट्रेनिंग करवायें जिससे बनाये गये सामान की गुणवत्ता और बेहतर हो सके।
उक्त के उपरान्त सचिव द्वारा मौजा जसोहन के ग्राम नगला केसरा में ग्राम चौपाल लगायी गयी। उन्होंने राशन की दुकान, विद्यालय, सफाई कर्मी आदि की स्थिति के बारे में जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि उक्त की स्थिति संतोषजनक है। कुछ ग्रामीणों ने गांव में नाला बनाये जाने व सड़क के टूटी होने की शिकायत की गयी जिस पर सचिव द्वारा ग्राम प्रधान जितेन्द्र को निर्देशित किया गया कि उक्त शिकायत का शीघ्र निस्तारण करायें।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर नम्रता सिंह, डी0सी0 एन.आर.एल.एम. बृजमोहन आम्बेड, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।