सचिवों की मनमानी तानांशाही रि़श्वतखोरी भृष्टाचार के विरोध के विरोध में प्रधानों नें अनिश्चित कालीन धरनां प्रदर्शन शुरू
कांसगंज एटा: अखिल भारतीय प्रधान संगठन के गंजडुंडवारा ब्लॉक अध्यक्ष ठा.ओमकुमार वैश्य के नेतृत्व में वि०खं०गंजडुंडवारा में ग्राम सचिवों की मनमानी तानांशाही रि़श्वतखोरी भृष्टाचार के विरोध के विरोध में प्रधानों नें अनिश्चित कालीन धरनां प्रदर्शन शुरू कर दिया है| जिसका समर्थन देनें जनपद के प्रत्येक ब्लॉकों से सैकड़ों की संख्या में सभी प्रधानसाथीयों नें गंजडुंडवारा ब्लॉक परिसद में पहुंच कर किया| जिलाध्यक्ष डॉ०वी०के०राजपूत नें कहा कि जबतक सचिवों व अधिकारीयों की मनमानी तानाशाही एवं जांच के नाम पर मानसिक पड़ताड़नां बंद नहीं होगी तब तक हमारा कोई भी प्रधान साथी अधिकारीयों के तुगलकी फरमांन का सहयोग नहीं करेगा एवं नांही बिना बजट के एड्वांश में कार्य करेंगे और नांही किसी भी जनकल्यानकारी योजनां में रूची ली जाएगी |इसी प्रकार इसी तरह का धरनां प्रदर्शन को प्रत्येक ब्लॉक से चलाया जाएगा |ससमय आदि हमारी जायज मांगों को न माना गया तो जनपद के सभी प्रधान अपनी अपनी पंचायतों पर काम बंद कर हड़ताल करनें को मजबूर होंगे एवं गांधीवादी तरीके से कलेक्ट्रेट पर भूंखहड़ताल पर बैठनें को भी बाध्य होंगे,
जिलामहामंत्री शिव कुमार हमदर्द नें कहा कि प्रशासन द्वारा एड्वांश में कराए गए कार्यों का भुगतान करनें में सचिव प्रधानों को ब्लैकमेल करते हैं और भुगतान नहीं करते ,एड्वास कार्य करनें से कर्जे में डूबे प्रधान मानसिक तनाव में हैं एवं मनरेगा कार्यों में भी प्रधानों की बिना जानकारी के कार्यों की वर्क आई०डी०स्वीकृत करके अपनी अपनी मनचाही के फर्मों पर भुगतान किया जाते हैं और ठेका विधि से कार्य कराया जा रहा है जो कि बहुत ही अनुचित गलत है जिसका विरोध जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से प्रधानों नें किया इस दौरान कुलीप माथुर,रामनरेश,धीरेन्द्र शाक्य ,विजय राजपूत,प्रमोद कुमार,मूलचंद गौतम,प्रांजल,यतेन्द्र राजपूत ,अमित कुमार,रामनिवास,राजेश वर्मां,परवेश,संजीव सहित पूरे जनपद से सैकड़ों प्रधान साथी मौजूद रहे