ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने हरा और नीला डस्टबिन का वितरण आम लोगों के बीच में किया।
कहा कि ‘जन समुदाय की सहभागिता से ही स्वच्छता का लक्ष्य हासिल किया जा सकता’ है
सुप्पी प्रखंड के अख्ता पूर्वी ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत वासियों को घरेलू स्तर पर गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने हेतु हरा एवं नीला डब्बा का वितरण जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा किया गया l
व्यक्तिगत साफ -सफाई के साथ-साथ आसपास एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई की विशेषता एवं महत्व पर फोकस करते हुए सभी को रखरखाव को लेकर उनके द्वारा संबोधन भी किया गया। उक्त पंचायत के लाभुकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने ठोस और तरल कचरा प्रबंधन को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लोगों को दी। साथ ही ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम में जन सहभागिता के महत्व के बारे में भी लोगों को बताया।उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में हरे और नीले रंग के दो डस्टबिन दिया जा रहा है जिसमें हरा डस्टबिन में गीला कचरा और नीले डस्टबिन में सूखा कचरा सभी लोग रखेंगे।
कार्यक्रम में पैडल रिक्शा एवं ई रिक्शा का संचालन हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।