विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में संस्थाओं की पहल महत्वपूर्ण
चंद्रकांत पाटिल की राय; आदित्य इंग्लिश मीडियम स्कूल की २२ वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया मार्गदर्शन
पुणे : “बदलते समय के चलते छात्रों को गुणवत्तापूर्ण, कौशल्या विमुख और सर्वांगीण विकास की शिक्षा देना जरूरी है. इस कार्य में शिक्षण संस्थाओ की पहल महत्वपूर्ण है. बचपन से ही उन्हें रोजगारक्षम व उद्यमशील बनाने पर लक्ष्य केंद्रित करना चाहिए,” यह राय राज्य के उच्च व तकनिक शिक्षा तथा पुणे के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील ने दी. बाणेर के श्री भैरवनाथ शिक्षण संस्था संचलित आदित्य इंग्लिश मीडियम स्कुल के २२ वी वर्षगांठ पर चंद्रकांत पाटील ने मार्गदर्शन किया और संस्था के शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में किए कार्य की जानकारी ली.
इस समय भैरवनाथ शिक्षण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष शिवलाल ऊर्फ नाना धनकुडे, अध्यक्षा सुरेखा धनकुडे, सचिव विराज धनकुडे, खजिनदार राहूल धनकुडे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुषमा भोसले, माजी प्राचार्य अविनाश ताकवले, सल्लागार राजु आव्हाड व मुख्याध्यापिका रेखा काळे के सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. संस्थान के द्वारा चंद्रकांत पाटील का छत्रपती शिवाजी महाराज की मूर्ति, शाल, श्रीफळ व पुष्पगुच्छ दे कर सम्मान किया गया.
चंद्रकांत पाटिल ने कहा, “आदित्य इंग्लिश मीडियम स्कूल ने पिछले 22 वर्षों में उल्लेखनीय काम किया है। हजारों छात्रों को शिक्षा दे कर देश के लिए महत्वपूर्ण है। शैक्षिक प्रगति के साथ-साथ धनकुड़े ने संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ सामाजिक कार्यों में भी बहुत योगदान दिया है। अनाथों और गरीब बच्चों को गोद लेकर उनके विकास के लिए उनका कार्य सराहनीय है।”
शिवलाल उर्फ नाना धनकुड़े ने कहा, ”छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनाने की विरासत को हम आगे भी लेकर चलते रहेंगे. हम समाज के वंचित वर्गों तक शिक्षा को पहुंचाने और उन्हें मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रहे हैं. बाईस साल के इस सफर में, मेरे सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”